Nagin 3 फेम एक्टर पर्ल वी पुरी गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का है आरोप

बॉलीवुड: इन दिनों टेलीविज़न इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल मची हुई है. पिछले दिनों टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम करण मेहरा और उनकी पत्नी और टीवी एक्ट्रेस निशा रावल के बीच घरेलू हिंसा को लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ था. वहीँ इन सभी गंभीर आरोपों के बीच अब एकता कपूर के सुपरनेचुरल ड्रामा नागिन 3 के एक्टर पर्ल वी पुरी मुश्किलों में घिरे नजर आ रहे हैं. पर्ल वी पुरी को नाबालिग से रेप के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक्टर बेपनाह प्यार, ब्रह्मराक्षस 2 और नागिन 3 जैसे कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं.


टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को इन दिनों रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर ने एक नाबालिग का रेप किया है. इस मामले में नाबालिग और उसके परिजनों के शिकायत दर्ज कराने के बाद एक्टर को पुलिस ने 4 जून की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ POCSO एक्ट के तहत कार्रवाई हुई है. पर्ल वी पुरी फिलहाल पुलिस हिरासत में ही हैं. हालांकि, इसके अलावा अभी तक कोई और जानकारी सामने नहीं आई है.


आपको बता दें, अभी पिछले ही साल पर्ल वी पुरी के पिता का निधन हुआ है. वहीँ इसी दौरान शो की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से वो अपने पिता के साथ नहीं थे. पर्ल वी पुरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2013 में टीवी सीरियल ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ से किया था. हालांकि, लीड एक्टर के तौर पर उन्हें पहला ब्रेक ‘फिर भा ना माने बदतमीज दिल’ से मिला. इसके बाद ‘नागार्जुन एक योद्धा’, ‘बेपनाह प्यार’, एकता कपूर के ‘नागिन 3’ और ‘ब्रह्मराक्षस 2’ जैसे कई सीरियल्स में देखा गया. एक्टर को सबसे ज्यादा पहचान मिली एकता कपूर के नागिन 3 से. इस शो में वह सुरभि ज्योति के साथ रोमांस करते नजर आए थे. इसके अलावा पर्ल कुछ म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं.


Also Read: टीवी की ‘नागिन’ नहीं होंगी Bigg Boss 15 का हिस्सा, सुरभि चंदना ने बताया पूरा किस्सा


Also Read: ‘गंदी बात’ व ‘कामसूत्र’ फेम एक्ट्रेस आभा पॉल, प्रिंटेड साड़ी और डीप नेक ब्लाउज में लग रहीं कमाल, Photos देख फैंस हुए बेहाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )