बॉलीवुड: इंडस्ट्री की काफी चर्चित अदाकारा प्रिया बनर्जी जिन्होंने अपनी बोल्डनेस और हॉटनेस के दम पर काफी नाम कमाया है. प्रिया बनर्जी सोशल मीडिया पर जब भी कोई पोस्ट करती हैं देखने वालों की धड़कने बढ़ जाती है. इनके सेक्सी और बोल्ड लुक के दीवाने लाखों हैं. साथ ही आपको बता दें, प्रिया के इसी हुस्न का जादू बिग बॉस में दिखाई दे सकता है. क्योंकि इस बार के सीजन में इस बोल्ड एक्ट्रेस के शो में जाने की चर्चा काफी तेजी से देखने को मिल रही है. मीडिया ख़बरों के अनुसार, मेकर्स इस बार बोल्ड एक्ट्रेस को शो में लेकर आना चाहते हैं. जिससे शो की गर्मी बनी रहे.
साथ ही आपको बता दें, प्रिया बनर्जी डिजिटल वर्ल्ड का चर्चित चेहरा हैं. उनके किलर लुक और दमदार एक्टिंग से वो पहले ही लोगों के बीच काफी चर्चा में रही हैं. ऐसे में अगर प्रिया बिग बॉस के घर में जाती है तो बेशक शो में हॉटनेस का तड़का लाजमी है. वैसे प्रिया ने अभी इस बिग बॉस के घर में जाने की खबरों पर कोई बयान नहीं दिया है.
![Pin on A Celebrity of TV](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/fe754a2d9971fe50a3ee40b21860a678.jpg)
![16 Priya Banerjee Body Measurement - Celebrity Body Measurements](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/Priya-banerjee-hot-pics.jpg)
![Priya Banerjee Hot Photoshoot For FHM Magazine Ultra HD Photos Images Stills | 25CineFrames](https://breakingtube.com/wp-content/uploads/2021/10/02-Priya-Banerjee-Hot-Photoshoot-For-FHM-Magazine-Ultra-HD-Photos-Images-Stills.jpg)
बिग बॉस 14 के बाद से बिग बॉस 15 की तैयारी जोरो शोरो से हो रही है. इस शो की सेट डेसेंजिंग का काम भी काफी तेजी से चल रहा है. इस बार के सीजन में सेलेब्रिटीज के साथ आम लोग भी इस सीजन का हिस्सा बनेंगे. वैसे अब तक शो में जाने को लेकर रिया चक्रवर्ती, कृष्णा अभिषेक, मोहसिन खान, दिशा परमार, दिशा वकानी और निया शर्मा का नाम सामने आ रहा है. वेल अब इन सब में से कौन इस घर के अन्दर जाएगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
Also Read: VIDEO: बिकनी टॉप और शॉर्ट्स में नोरा ने किए बेहद सेक्सी मूव्स, कुछ ही घंटों में मिले लाखों व्यूज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )