गिप्पी ग्रेवाल संग आलू के पराठों का लुफ्त उठाती दिखीं Shehnaaz Gill, कनाडा से वायरल हुआ Video

बॉलीवुड: पंजाब इंडस्ट्री की कटरीना कैफ कही जाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल जिन्हें बिग बॉस 13 से काफी नाम और पहचान मिली है. शहनाज गिल इन दिनों कनाडा में अपनी फिल्म ‘होंसला रख’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. शहनाज गिल को बिग बॉस से निकलने के बाद से काफी म्यूजिक एल्बम और फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है. इसी के चलते शहनाज गिल को कनाडा में इस फिल्म में भी काम करने का मौका मिल गया. कनाडा में शहनाज गिल को मशहूर एक्टर गिप्पी ग्रेवाल की फैमिली के साथ समय बिताने का मौका मिल गया, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.


इंस्टाग्राम पेज विरल भयानी ने इस पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें शहनाज गिल मजे से अल्लू के पराठों का लुफ्त उठाती नजर आ रहीं हैं. इस वीडियो को गिप्पी ग्रेवाल ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है. गिप्पी अपने बेटों से पूछते हैं कि तुम्हारा पराठा भी क्या शहनाज ने खा लिया. शहनाज कहती हैं हां, तो गिप्पी कहते हैं कि बस हो गयी डाइट. शहनाज का यह प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.


आपको बता दें कि, लॉकडाउन के समय शहनाज़ गिल ने अपना वजन काफी कम कर लिया था जिससे वो और भी खूबसूरत दिखने लगी थी. शहनाज ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस भी पोस्ट किया था, कि वो काफी समय से अपने घर से बाहर नहीं निकली हैं. वहीँ पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘हौसला रख’ में भी शहनाज़ को काम करने का मौका मिला है. फिल्म में शहनाज गिल के साथ सोनम बाजवा भी हैं. फिल्म 15 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.


Also Read: Sonam Bajwa ने शेयर की बाथटब में हॉट पोज़ तस्वीरें, देखें सिजलिंग अवतार Photos


Also Read: पुलिस ऑफिसर के अंदाज में नजर आईं Yashika Aannand, फिल्म Sulphur का फर्स्ट लुक जारी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )