आज के इस ग्लैमर वर्ल्ड में हर कोई खुद को फैशनेबल दिखाना चाहता है. खास कर कि सिलेब्स… जी हां, सबसे अलग दिखने की ख्वाहिश में कई बार सेलेब्रिटी ऐसी गलती कर जाते हैं जिस वजह से उन्हें ट्रोल्स का शिकार होना पड़ जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के साथ. दरअसल हाल ही में बैकलेस टॉप में नजर आईं और इस टॉप में वो लगातार अनकंफर्टेबल ही दिखीं. पैपराजी के सामने श्रद्धा बार बार अपना टॉप सही करती दिखीं. ये देख कर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
काफी ग्लैमरस लग रहीं थीं श्रद्धा
जानकारी के मुताबिक, श्रद्धा आर्या अपने को-स्टार धीरज धूपर की पत्नी के बेबी शावर में पहुंच थीं. इस दौरान श्रद्धा ने लाइट ब्लू कलर का हॉल्टर नेक बैकलेस टॉप और व्हाइट पेंसिल स्कर्ट पहनी. मिनिमल मेकअप, ओपन स्ट्रेट हेयर्स और हूप्स ईयरिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया.
इस लुक में श्रद्धा आर्या फैशनेबल और ग्लैमरस डीवा लगीं. लेकिन पैपराजी को पोज देते वक्त वो कितनी अनकंफर्टेबल थीं, ये उनके चेहरे पर साफ झलका. श्रद्धा आर्या बार बार अपना टॉप संभाल रही थीं. काफी अहसज फील करने के बाद श्रद्धा तुरंत अपनी गाड़ी में बैठ गईं. श्रद्धा के चेहरे पर एक डर साफ दिख रहा था. हालांकि एक्ट्रेस ने खुद को सही समय पर संभाल लिया.
also read : डिजिटल अवार्ड में राखी सावंत की बोल्ड ड्रेस को देख यूजर्स ने ली चुटकी, बोले- ऐसी होती है उर्फी जावेद की संगत
लोगों ने किया ट्रोल
फैंस को उनका ये अवतार पसंद नहीं आया और उन्होंने श्रद्धा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने श्रद्धा को उर्फी जावेद से कंपेयर करना भी शूरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- मैडम डर गई….
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- ये लोग ऐसे कपड़े पहनते ही क्यों हैं…जब कंफर्टेबल फील ही नहीं करते हैं.
एक यूजर ने लिखा- डर गई होगी..कहीं ड्रेस खुल ना जाए.
Also Read : सिख समुदाय पर विवादित टिप्पणी भारती सिंह को पड़ी भारी, दर्ज हुई FIR



















































