UP की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में जुटी योगी सरकार, लखनऊ के सिविल अस्पताल में बढ़ेंगे 400 बेड, बनेगा नया OPD भवन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में अब राजधानी लखनऊ (Lucknow) के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल में 400 बेड और बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। इन नए बेड्स के बढ़ने के बाद सिविल अस्पताल में बेडों की संख्या 800 हो जाएगी। अभी 760 बेड वाला बलरामपुर अस्पताल प्रदेश में सबसे बड़ा अस्पताल है। अब सिविल अस्पताल (Civil Hospital) सर्वाधिक बेड वाला अस्पताल होगा।

मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में अस्पताल के विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण के लिए निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण को मंजूरी दे दी गई है। लखनऊ में स्थित सिविल अस्पताल के बगल में सूचना विभागसे मिली जमीन पर पांच मंजिला भवन बनाने की तैयारी है। इस भवन में यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी और कैथ लैब की सुविधा होगी।

Also Read: अब UP में दवाओं की किल्लत नहीं होने देगी योगी सरकार, सभी जिलों में बनाए जाएंगे ड्रग वेयर हाउस

वहीं, हीमोडायलिसिस की सुविधा के साथ ही अति गंभीर रोगियों के लिए 50 बेड का आईसीयू बनाया जाएगा। उधर, अस्पताल में पुराने ओपीडी के कमरा नंबर 13 से सेलकर इलाहाबाद बैंक तक के भवन को भी ध्वस्त किया जाएगा। यहां आठ मंजिला भवन बनाया जाएगा।

इसमें पहले सात तल पर ओपीडी का संचालन होगा और आठवें तल पर प्रशासनिक कार्यालय होगा। वहीं, इसके अलावा पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। दो तल का पार्किंग भवन यहां बनाया जाएगा और सूचना विभाग की जमीन पर भी बनने वाले भवन में दो मंजिला पार्किंग होगी।

Also Read: CM योगी ने पलटा अखिलेश सरकार का फैसला, अब UP में किसी भी नए मदरसे को नहीं मिलेगा सरकारी अनुदान

वहीं, परिवार कल्याण विभाग की ओर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (पुरुष व महिला) अराजपत्रित सेवा नियमावली 2018 में प्रथम संशोधन को फिलहाल मंजूरी नहीं दी गई। अभी इन पदों पर भर्ती होने वाले कर्मियों को पहले ट्रेनिंग दी जाती है, फिर उनकी नियुक्ति कर जिलों में तैनाती दी जाती। इस नियमावली में संशोधन कर पहले तैनाती देने और फिर ट्रेनिंग करवाने का प्रस्ताव था, जिसे मंजूरी नहीं दी गई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )