बॉलीवुड: इंडस्ट्री की बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला जिन्हें ब्यूटी विद ब्रेन का तगमा मिल चूका है. उर्वशी ने अपनी एक्टिंग और अदाकारी के दम पर बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है. हालही में उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो मड बाथ में नजर आ रही हैं. उर्वशी रौतेला ने फोटो के कैप्शन में लिखा है, क्लियोपेट्रा उन शुरुआती लोगों में से थीं, जिन्हें मड बाथ पसंद था. मॉडर्न फैंस मुझे इसमें शामिल कर सकते हैं. बेलिएरिक समुद्र तट की लाल मिट्टी का आनंद लेते हुए.
एक्ट्रेस उर्वशी पुराने किस्से-कहानियों में गोते लगाते हुए कहती हैं, ऐसा कहा जाता है कि प्रेम की रोमन देवी वीनस, इस लाल मिट्टी का इस्तेमाल शीशे के तौर पर करती थीं. उर्वशी मिट्टी के स्नान के फायदे गिनाती हैं. वे कहती हैं, मिनरल से युक्त मिट्टी त्वचा के लिए अच्छी मानी जाती है. मिट्टी वास्तव में एक मैला चमत्कार हो सकता है.
इस तस्वीर के जरिए उर्वशी ने अपने शब्दों में मड बाथ के विज्ञान को बहुत ही सरल भाषा में समझया है. उन्होंने बताया कि मड बाथ आज भी शरीर को डिटॉक्सिफाई करने और अशुद्धियों को बाहर निकालने, त्वचा को कोमल बनाने, ब्लड सर्कुलेशन को सुधारने और दर्द कम करने के लिए किया जाता है. उर्वशी को बॉलीवुड की बाकी एक्ट्रेसेज की तरह सोशल मीडिया में वक्त बिताना पसंद है. वे इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज और वीडियोज के जरिये फैंस को अपनी जिंदगी की झलक देती रहती हैं. उर्वशी रेड कलर की बॉडीकॉन फिट ड्रेस में मिरर के सामने पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फोटोज में उनका यूनिक स्टाइल दिख रहा है.
Also Read: चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले एक्टर थे Sushant Singh Rajput, इन चीजों से भी था खास लगाव
Also read: अधूरा रह गया सुशांत सिंह राजपूत संग काम करने का सपना, Family Man के जेके का छलका दर्द
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )