त्योहारों के मद्देनजर हर जिले के, जोन के अफसर इस कोशिश में जुटे हैं, कि कहीं भी किसी तरह का माहौल बिगाड़ने ना पाए। इसके चलते बरेली जिले के एडीजी ने स्थानीय पुलिस के साथ ही जाेन में 14 कम्पनी 1.5 सेक्शन पीएसी बल तैनात किया है। इस दौरान एडीजी ने बरेली में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए पैदल गश्त भी की। इतना ही नहीं जोन के 172 थाना प्रभारियों को उन्होंने सांप्रदायिक खुराफातियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए हैं। ताकि सभी जगह हालत कंट्रोल में रह सके।
जानकारी के मुताबिक, त्योहारों को लेकर एडीजी राजकुमार ने लोगों से अपील की है कि दीपावली के त्यौहार पर सतर्कता बरतते हुये हर्षोल्लास से त्योहार मनाएं तथा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का भ्रामक एवं आपत्तिजनक पोस्ट न करें। इसके साथ ही उन्होंने जोन भर की पुलिस को निर्देश जारी किए हैं।
एडीजी ने जारी किए ये निर्देश
असामाजिक/सांप्रदायिक तत्वों की सूची को अद्यतन कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लें, मौके का तुरंत निरीक्षण करें और विवाद के समाधान के लिये कठोर और प्रभावी उपाय सुनिश्चित किया जाये।
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतर्क निगरानी रखी जाये और किसी भी तरह की सामाजिक और धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पोस्ट का खंडन कर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये और उन पोस्ट को हटवाया जाए।
सीसीटीवी कैमरों की जांच कर खराब सीसीटीवी कैमरों की तत्काल मरम्मत कराई जाए। महत्वपूर्ण, हॉट स्पॉट और संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाए।
यातायात पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाकर पार्किग की अलग से व्यवस्था की जाए एवं दीपावली मेले आदि में महिलाओं व बच्चो की सुरक्षा पर ध्यान देकर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जाये।
इस दौरान एडीजी ने जोन के सभी सीओ और थाना प्रभारियों को सुरक्षा को लेकर सख्ती से पालने करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जोन के सभी जनपदों में सुरक्षा के मद्दे नजर स्थानीय पुलिस के अतिरिक्त 14 कम्पनी 1.5 सेक्शन पीएसी बल लगाया गया है।
जोन के 9 जनपदों में तैनात किए गए पीएसी बल
बरेली 3 कम्पनी 1 प्लाटून
बदायूं 1 कम्पनी 1 प्लाटून
पीलीभीत 1 प्लाटून 1.5 सैक्शन
शाहजहांपुर 1 कम्पनी 1.5 सैक्शन
मुरादाबाद 1 कम्पनी 1 प्लाटून
बिजनौर 2 कम्पनी
रामपुर 1 कम्पनी 2 प्लाटून 1 प्लाटून 1.5 सेक्शन
अमरोहा 1 कम्पनी