‘भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए, आप सभी का स्वागत है’, अयोध्या दीपोत्सव के लिए CM योगी ने किया लोगों को आमंत्रित

 

हर साल उत्तर प्रदेश के लोगों को अयोध्या दीपोत्सव का इंतजार रहता है क्योंकि हर साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए और ज्यादा भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। सीएम योगी की पहल पर ही अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की शुरुआत हुई। इस बार सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ साथ पीएम मोदी भी दीपोत्सव का हिस्सा बनेंगे। इस बार राम की पैड़ी से लेकर से लेकर सरयू घाट तक 16 लाख से अधिक दीप जलाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा। आतिशबाजी से लेकर लेजर शो का भी आयोजन किया जाएगा। ऐसे में तैयारियां और भी जोरों शोरों पर हैं। बीती शाम सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी बदल कर लोगों को अयोध्या के लिए आमंत्रित किया है।

सीएम योगी ने किया ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, बीती शाम यूपी सरकार के सभी अधिकारी अकाउंट्स के डीपी बदले गए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय और उप्र सरकार के सभी ट्विटर अकाउंट पर दीपोत्सव का लोगो प्रदर्शित हो रहा है। दीपोत्सव के लोगो से सुसज्जित अपने ट्विटर अकाउंट पर योगी ने लिखा कि श्री अयोध्या जी तैयार हैं, भव्य और दिव्य दीपोत्सव के लिए… आप सभी का स्वागत है। जय श्री राम! उनके इस आमंत्रण भरे संदेश के साथ दीपक का चित्र भी लगा है।

सरकार के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री ने सभी को असंख्य दीपमालाओं से होने वाले अवधपुरी के श्रृंगार के नयनाभिराम दृश्य का साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया है। मुख्यमंत्री के साथ उनके कार्यालय और उप्र सरकार के ट्विटर अकाउंट की डीपी में दीपोत्सव का लोगो प्रदर्शित होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर प्रशंसक भी इस डीपी को अपना रहे हैं

दीपोत्सव में रखा जाएगा सफाई का ध्यान

दीपोत्सव के मद्देनजर पिछले दिनों हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने चाक चौबंद सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि सफाई पर विशेष ध्यान हो। इसके बाद अयोध्या नगर निगम ने चाक चौबंद व्यवस्था कर ली। इसे लेकर हर जगह सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले दीपोत्सव को अविस्मरणीय बनाने में नगर निगम भी काफी योगदान दे रहा है। किसी को शौचालय के लिए परेशान न होना पड़ेगा, सफाई दुरुस्त मिलेगी।

दीपोत्सव के सभी सेक्टरों में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सफाई नायक के साथ वे आवंटित सेक्टरों में निरंतर भ्रमण कर हकीकत परखेंगे और मुश्तैद रहेंगे। साथ ही संबंधित सफाई नायकों को सूचित कर तत्काल कमियों को दुरुस्त भी कराएंगे।

Also read: अयोध्या के दीपोत्सव में होगा ‘त्रेतायुग’ जैसा अहसास, 16 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, 16 रथयात्रा होंगी आकर्षण का केंद्र

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )