PAC के 73वें स्थापना दिवस पर ADG ने बढ़ाया जवानों का हौसला, कहा- कोरोना काल में पेश की मानवता की मिसाल

राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित पीएसी (PAC) मुख्यालय में गुरुवार को पीएसी बल का 73वें स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान गौरवशाली इतिहास संजोए बल के मुखिया विनोद कुमार सिंह (ADG Vinod Kumar Singh) अपने 706 दिन के कार्यकाल में जब दूसरी बार जवानों से रूबरू हुए तो उनके पास ग्राउंड जीरो पर सच्चाई और समर्पित तरीके से किए गए कार्यों की लंबी फेहरिस्त थी और दमदार रिपोर्ट कार्ड जिसका आत्मविश्वास साफ उनके चेहरे पर पढ़ा जा सकता था। एडीजी विनोद कुमार सिंह ने पीएसी जवानों की जमकर हौसला आफ़ज़ाई की।


पीएसी बल के पराक्रम और गौरवमय कार्यों का हुआ जिक्र


73वें पीएसी स्थापना दिवस के अवसर पर ठीक 10:00 बजे जैसे ही अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी विनोद कुमार सिंह पहुंचे सशस्त्र जवानों की टुकड़ी ने उन्हें दमदार कमांड पर सलामी दी। गौरव का एहसास कराने वाले ध्वज का रोहण कर एडीजी ने माइक संभाला तो पीएसी बल के पराक्रम और गौरवमय कामों का जिक्र करना नहीं भूले। उनके संवाद ने उन सारे पहलुओं को छुआ, जो अब तक काफी अहम और कारगर साबित हुए हैं।


Also Read: मैनपुरी: कड़ाके की ठंड में नंगे पांव घूम रही महिला को देख पसीजा SHO का दिल, अपने पैसों से जूते मंगाए फिर खुद पहनाए


इस दौरान एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर, वीवीआईपी ड्यूटी, कोर्ट व मेट्रो सुरक्षा के अलावा प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा बखूबी उठाने वाले पीएसी बल ने कोरोना महामारी के दौर में मानवता की सेवा की नई मिसाल पेश की है। उन्होंने कहा कि पीएसी बल ने निष्ठा, समर्पण एवं कर्तव्य परायणता की नई परिभाषा लिखने के साथ ही अपनी व्यावसायिक दक्षता का शानदार प्रदर्शन किया है।


उन्होंने कहा कि कोरोना संकट को पीएसी बल ने जनता की सेवा के अवसर के रूप में लिया और ऑपरेशन सहयोग चलाकर गरीबों व जरूरतमंदों को खाद्यान्न आदि उपलब्ध कराया। उन्होंने पीएसी बल के अधिकारियों व कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर उनके कार्य की सराहना की, जिससे उनका मनोबल बढ़ा है। एडीजी द्वारा पीएसी बल को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए हैं।


सीएम योगी कर चुके हैं एडीजी विनोद कुमार सिंह की तारीफ


Also Read: योगी की अगुवाई में पिछड़े राज्य के तमगे को तोड़ रहा UP, देश-विदेश में बदली छवि


एडीजी ने कहा कि पीएसी बल के शौर्य और पराक्रम की सराहना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कर चुके हैं। जानकारी के अनुसार, 11 जनवरी 2019 को पीएसी की जिम्मेदारी श्री सिंह को सौंपी गई थी जिसके बाद उन्होंने जवानों की मानसिकता की तह में जाकर अध्ययन किया और कई कमजोर कड़ियों को मोटिवेशनल स्पीकर की भांति संबल प्रदान किया, जिसका असर भी हकीकत के कैनवास पर निखरा नजर आया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )