योगी की अगुवाई में पिछड़े राज्य के तमगे को तोड़ रहा UP, देश-विदेश में बदली छवि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अगुवाई में यूपी पिछड़ेपन के तमगे को पीछे छोड़ते हुए हर क्षेत्र में रिकॉर्ड रच रहा है। इससे देश ही नहीं दुनिया में उत्तर प्रदेश की छबि बदल रही है। कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के ई-संजीवनी के माध्यम से डॉक्टरों से परामर्श लेने में देश में उत्तर प्रदेश दूसरे पायदान पर आना इस बात का सबूत है कि यूपी के लोगों में डिजिटल सेवाओं का क्रेज बढ़ा है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना का कहर शुरू होने के बाद से ही स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर राज्य स्तर पर रोजाना उच्चस्तरीय बैठक की शुरूआत की थी। तबसे यह क्रम लगातार जारी है। स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी से लेकर लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं घर बैठे ही मिलें, इसके लिए भी विशेष प्रयास शुरू किए गए।


Also Read: कोविड-19 को लेकर दिल्ली और यूपी सरकार के बीच छिड़ी बहस, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #योगी_हीरो_केजरी_जीरो


नतीजतन ई-संजीवनी के माध्यम से प्रदेश में रोजाना 4000 से ज्यादा लोग टेली कंसल्टेशन की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। प्रदेश में ई-संजीवनी सेवा की शुरूआत से 16 दिसंबर तक 2,80,552 लोग परामर्श ले चुके हैं। 16 दिसंबर को ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से 4184 लाभार्थियों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया है।


500 से अधिक एमबीबीएस और 40 विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध


प्रदेश में ई-संजीवनी सेवा रोजाना सुबह नौ से शाम पांच बजे तक (रविवार को छोड़कर) उपलब्ध रहती है। इसमें सामान्य और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी के तहत 500 से अधिक एमबीबीएस और 40 विशेषज्ञ डॉक्टर सेवा देने के लिए उपलब्ध हैं।


Also Read: दिल्ली- आबादी महज 1.75 करोड़, कोविड से मौतें 10,000, यूपी- आबादी 24 करोड़, कोविड से मौतें 8,000 .. ये है योगी मॉडल


ऐसे ले सकते हैं ई-संजीवनी टेली कंसल्टेंसी का लाभ


प्रदेश सरकार की ओर से घर बैठे टेली कंसल्टेंसी सेवा का लाभ लेने के लिए अपने स्मार्टफोन में ई संजीवनी एप्लीकेशन डाउनलोड करके या esanjeevaniopd.in पर लॉग इन करके या जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं हैं, वह अपने नजदीकी क्रियाशील हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध कम्यूनिटी हेल्थ आफिसर के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श ले सकते हैं।


देश के टॉप टेन राज्य


राज्यई संजीवनी ओपीडी
तमिलनाडु 319507
उत्तर प्रदेश 268889
मध्य प्रदेश 70838
गुजरात 63601
केरल62797
हिमाचल प्रदेश49224
आंध्र प्रदेश 39853
कर्नाटक 32693
उत्तराखंड31910
महाराष्ट्र 12635
यह आंकड़े 14 दिसंबर तक के हैं

प्रदेश के टॉप टेन जिले


जिलाटोटल ओपीडी
मेरठ 22655
रायबरेली 21357
जालौन 21083
सिद्धार्थनगर 16878
बहराईच13951
प्रयागराज 13186
फैजाबाद 11057
बुलंदशहर 10724
गोरखपुर 8575
हरदोई 8074
सभी आंकड़े स्वास्थ्य विभाग से लिए गए हैं और 16 दिसंबर तक के हैं

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )