कोरोना महामारी के इस दौर में यूपी पुलिस के जवान फ्रंट लाइन पर तैनात हैं। चाहे लोगों को अस्पताल में मदद पहुंचाना हो, या रिश्तेदारों द्वारा मुंह मोड़ने के बाद अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाना, हर कदम पर पुलिस के जवानों ने अपना कर्तव्य बखूभी निभाया है। हालांकि इस दौरान तकरीबन 165 पुलिसकर्मियों शहीद हो गए। जिनके परिवार को आर्थिक मदद देने का ऐलान सीएम योगी ने किया था। अब इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
एडीजी ने बताया ये
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस से शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को 50-50 लाख रुपए व नौकरी, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार राशि दिलाने तथा परिवारीजन को मृतक आश्रित के तौर पर नौकरी दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस संबंध में डीजीपी मुख्यालय की तरफ से सभी शाखाओं के प्रमुखों को कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के दस्तावेज जल्द पूरे कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डीजीपी मुख्यालय की ओर से कहा गया है कि सभी प्रकरणों में संबंधित जिले के डीएम को प्रस्ताव भेजे जाएं। डीजीपी मुख्यालय स्तर से जिलों में की जा रही कार्यवाही की मानीटरिंग की जा रही है और डीएम को भेजे गए प्रस्तावों का ब्योरा भी मांगा गया है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि ‘मृत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अनुग्रह राशि दिलाने के लिए सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं।
अब तक इतने पुलिसकर्मी संक्रमित
बता दें कि 2.50 लाख जवानों वाली यूपी पुलिस ने दिन-रात कंटेनमेंट जोन से लेकर गलियों और चौराहों पर ड्यूटी की। उत्तर प्रदेश में इस समय भी 66761 माइक्रो कंटेनमेंट जोन हैं, जबकि मैक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 13257 है। इन कंटेनमेंट जोन में 32706 पुलिसकर्मी तैनात हैं जो सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख में लगे रहते हैं। वहीं मार्च 2020 से अब तक 21,540 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 19,863 पुलिसकर्मी कोरोना को मात दे चुके हैं, जबकि वर्तमान में 1510 पुलिसकर्मियों का उपचार चल रहा है। 9306 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण की आशंका से क्वारंटीन हैं।
Also Read: लखनऊ: कांस्टेबल दोस्त की शादी में जाना सिपाहियों को पड़ा भारी, DCP ने दी 5 किमी दौड़ने की सजाा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )