फर्रुखाबाद: SP ने रिक्रूट आरक्षियों को दिलाई शपथ, कहा- सभी जवानों को मिलेगा व्यवहारिक प्रशिक्षण

आज यूपी पुलिस के लिए बेहद खास दिन है क्योंकि आज कई जिलों में सिपाहियों की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई। इन्हीं में शामिल है फर्रुखाबाद पुलिस लाइन, जहां सभागार में आज दीक्षान्त परेड समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने परेड की सलामी ली और रिक्रूट आरक्षियों को उनके कर्तव्यों की शपथ दिलाई।


एसपी ने दी बधाई

जानकारी के मुताबिक, फर्रुखाबाद पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानूनी, तकनीकी व शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी जवान बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि जवानों को जिलों में तैनाती के दौरान व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने सभी रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस विभाग में उनके कर्तव्य के प्रति शपथ दिलाई।


रिक्रूट्स को किया सम्मानित

इसके साथ ही एसपी ने प्रशिक्षण कोर्स के छह माह के अंत एवं बाह्य विषयों की परीक्षा में विभिन्न समूहों में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले रिक्रूटों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीओ सिटी नितेश कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, सीओ कायमगंज राजवीर गौर आदि रहे।


इनपुट – अभिषेक गुप्ता


Also Read: लखनऊ: कांस्टेबल दोस्त की शादी में जाना सिपाहियों को पड़ा भारी, DCP ने दी 5 किमी दौड़ने की सजा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )