कानपुर देहात के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू में आठ पुलिसकर्मियों के हत्वा के मामले में फरार चल रहे विकास दुबे गैंग के बदमाशों की तस्वीरें मंगलवार को जारी कर दी गईं। राजधानी लखनऊ आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Adg prashant kumar) ने कहा कि जब तक विकास दुबे और उसके साथियों को गिरफ्तार नहीं कर लेते, तब तक शांत नहीं बैठेंगे।
एडीजी प्रशांत कुमार (Adg prashant kumar) ने बताया कि हमें विकास दुबे के बारे में ये भी सूचना मिली थी कि वो अपने घर में हथियार छिपाकर रखता है। ऐसे में पूरे घर को सर्च किया गया। इस दौरान घर से 2 किलो विस्फोटक पदार्थ, 6 तमंचे, 15 देशी बम, 25 कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर मुठभेड़ में घायल लोगों की स्थिति अब बेहतर है, सभी खतरे से बाहर हैं।
Also Read: कानपुर कांड: इन 2 लोगों पर विकास दुबे को खोजने की जिम्मेदारी, ये है खास वजह…
उन्होंने बताया कि हमारी 40 टीमें और एसटीएफ टीमें इसमें लगातार कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में यह वायरल है कि कानपुर एनकाउंटर में अपनी जान गंवाने वाले सर्किल ऑफिसर देवेंद्र मिश्रा ने एक पत्र लिखा था। इसकी जांच के लिए DGP ने एक IG लेवल के अधिकारी को भेजा है। जांच में सच सामने आ जाएगा।
इसके साथ ही एडीजी ने बताया कि एक ऑडियो क्लिप भी जारी हुआ है लेकिन इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। तत्कालीन एसएसपी, पुलिस स्टेशन इंचार्ज और सर्कल ऑफिसर के बीच बातचीत चल रही है। इसकी सत्यता के बारे में जांच करा रहे हैं। अगर अवश्यक होगा तो सर्किल ऑफिसर के कंप्यूटर का फॉरेंसिक टेस्ट भी कराएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )