हाल ही में फिरोजाबाद जिले में एक सिपाही ने खाने की गुणवत्ता को लेकर प्रशासन पर कड़े सवाल उठाए थे। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। मामले में जांच चल रही है। इसी बीच अब आगरा जोन के एडीजी ने फिरोजाबाद पहुंचकर मेस के खाने का जायजा लिया। उन्होंने मेस संचालक से खाने की क्वालिटी में किसी प्रकार का समझौता न करने का निर्देश दिया। पुलिसकर्मियों से उन्होंने बात की। एडीजी ने कहा कि अगर सिपाहियों को किसी प्रकार की दिक्कत है तो वे विभागीय तौर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, पुलिसकर्मियों को अगर कहीं कोई परेशानी आती है तो वो डायरेक्ट मुझसे शिकायत कर सकते है।
एडीजी ने दिए निर्देश
जानकारी के मुताबिक, एडीजी ने कहा कि हमें पिछले दिनों एक कॉन्स्टेबल की ओर से खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत मिली थी। इस शिकायत के आधार पर एसपी से भी जानकारी मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस कप्तान की ओर से खाने की गुणवत्ता और मेन्यू को लेकर प्रबंधन किया गया है। यहां पर रोज 200 से 250 जवान खाना खाते हैं। उस प्रकार की समस्या सामने नहीं आई थी।
इसके बाद भी जब यह समस्या सामने आई है, तो इसकी जांच सीओ स्तर के अधिकारी से कराई जा रही है। हर रोज एक अधिकारी को जवानों के साथ भोजन करने का शेड्यूल बनाया गया है। वे सुनिश्चित करते हैं कि खाने की गुणवत्ता में कोई गिरावट न आए।
एडीजी ने कहा कि पुलिस एक अनुशासित विभाग है। इस अनुशासित विभाग में तमाम माध्यम हैं, जिनके जरिए अपनी बातों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जा सकता है। मेरी यह इच्छा है और यह नियमानुकूल भी है कि अगर किसी जवान की कोई शिकायत है तो वह नियम के दायरे में रहते हुए अपनी बात हम तक पहुंचाए।
वायरल हुआ था सिपाही का वीडियो
बता दें कि सिपाही का वीडियो वायरल हुआ था उसमे सिपाही रोते हुए कहता है कि कोई सुनने वाला नहीं है इस विभाग (पुलिस) में। अगर कप्तान साहब पहले ही सुन लिए होते तो मुझे यहां आने की जरूरत नहीं थी। कप्तान साहब यहां से गुजरे तो मैंने उनसे कहा कि इस थाली में से पांच रोटी आप खा लीजिए, अचार खा लीजिए… कम से कम आपको पता तो चले कि आपके सिपाही 12 घंटे ड्यूटी करने के बाद ये रोटियां खा रहे हैं। इन रोटियों को आप कुत्तों को डाल दीजिए। क्या आपके बेटा-बेटी इसे खा सकते हैं? मैं केवल आपसे यह पूछना चाहता हूं बस। मैं सुबह से भूखा हूं। मैं किससे कहूं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )