काफी समय से यूपी पुलिस के सिपाही अपनी मांगों को पूरा करने के लिए डिमांड कर रहे हैं. पर, अफसरों तक उनकी डिमांड नहीं पहुँच पाने की वजह से उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया है. इसी के चलते आज कल ट्विटर पर सिपाही कई तरह के हैशटैग ट्रेंड करा रहे हैं. ताकि सीधा मुख्यमंत्री तक उनकी मांग पहुँच सके. ये देखते हुए अब एडीजी प्रशांत कुमार ने एक पत्र जारी करके अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने साफ़ तौर पर ये कहा है कि अफसर हर जिले के पुलिस कर्मियों से बात करके उनकी समस्या का निस्तारण करें.
पत्र में लिखा है ये
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है, जिसमे एडीजी लॉ एन्ड आर्डर प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी किया है. इस पत्र में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस कर्मियों द्वारा किये जाने वाले पोस्ट के संबंध में डीजीपी ने सोशल मीडिया पॉलिसी से संबंधित आदेश जारी किये है. कई पुलिसकर्मियों के द्वारा पॉलिसी का उल्लंघन किया जा रहा है और वो कई तरह के हैशटैग्स को ट्रेंड करा रहे हैं. ये जवान कई अन्य पुलिस कर्मियों को भी बहका रहे हैं. इन पुलिस कर्मियों के द्वारा सोशल मीडिया पर वेतन के संबंध में, बॉर्डर स्कीम ख़त्म करने के लिए, और कई तरह के व्यक्तिगत समस्याओं को एक्सप्लेन किया जा रहा है.

अफसरों को दिए गए निर्देश
ऐसे में सभी अफसरों से ये अनुरोध किया जाता है कि वो अपने जनपद की पुलिस लाइनों और वाहिनियों में सम्मलेन करके सभी पुलिस कर्मियों की परेशानियां सुने और उसे दूर करने का प्रयास करें. ताकि सोशल मीडिया पर इस तरह के हैशटैग्स ट्रेंड न हों.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )