मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित क्रिकेट मैच में प्रशासनिक भवन आउटसोर्सिंग टीम ने कैंपस आउटसोर्सिंग टीम को चार विकेट से हराया। क्रीड़ा परिषद के मैदान में खेले गए इस मैच का शुभारंभ कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रशासनिक भवन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। कैंपस आउटसोर्सिंग टीम ने सभी विकेट खोकर 117 रन बनाए, जिसमें कृष्णा ने 36, पुनीत ने 22 और राकेश यादव ने 11 रन जोड़े। प्रशासनिक भवन की ओर से रामनाथ ने पांच, मनीष ने दो और अभिषेक ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, प्रशासनिक भवन आउटसोर्सिंग टीम ने छह विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 62 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि अनीष ने 24 और कैलाश ने 10 रन बनाए। कैंपस आउटसोर्सिंग टीम के गेंदबाजों में रोहित ने दो, पुनीत और विनीत ने एक-एक विकेट लिया।
अभिषेक सिंह को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार मिला, जबकि रामनाथ को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया। इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो. विमलेश कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दूबे, डॉ. राजबीर सिंह, वित्त अधिकारी जय मंगल राव और अकाउंटेंट जय गोविंद सिंह उपस्थित रहे।
Also Read बोर्ड परीक्षा देने जा रही छात्राओं की बोलेरो पलटी, तीन की मौत, 11 घायल
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं


















































