उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज थानाक्षेत्र के बदौलीखुर्द गांव में एक युवक की सोमवार को कथित रूप से चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सोमवार की शाम शशिकांत गौर अपने बड़े भाई जितेंद्र गौर के साथ आम के बाग में बैठा था, तभी अचानक उनका पड़ोसी अफरोज अंसारी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और दोनों भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया।
अस्पताल में इलाज के दौरान एक की मौत
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इस घटना को किस वजह से अंजाम दिया है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। वहीं, दूसरी तरफ दोनों भाइयों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां 28 वर्षीय शशिकांत को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी देते हुए एसएचओ चंद्रभान सिंह ने बताया कि पीड़ित के परिजनों के इस मामले में पुलिस में लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा।
Also Read: मेरठ: 12 साल की मासूम से मदरसे में दुष्कर्म, मौलवी गिरफ्तार
वहीं, दूसरी तरफ यूपी के ही देवरिया की न्यू कॉलोनी में एक युवक को दौड़ाकर गोली मारे जाने का मामला सामने आया। घटना के बारे में पुलिस को जानकारी सीसीटीवी फुटेज के जरिए मिली थी। दरअसल न्यू कॉलोनी इलाके में एक शख्स का शव लावारिस पड़ा हुआ मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद घटना की जांच के लिए कोतवाल विजय नारायण मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटना की जानकारी का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली। फुटेज में पुलिस ने देखा कि कुछ लोग चाकू लेकर एक शख्स के पीछे दौड़ रहे हैं। इस बीच युवक अपनी जान बचाते हुए भागता हुआ और मदद की गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद फुटेज के आधार पर पुलिस ने आगे के मामले की जांच की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )