बॉलीवुड : 20 सितंबर को बॉलीवुड के मशहूर डॉयरेक्टर ने अपना 70वां जन्मदिन मनाया. मेहेश भट्ट को इस खास मौके पर बॉलीवुड जगत से लेकर फैंस तक ने ढ़ेर सारी बधाइंया दी. इसी मौके पर जलेबी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर महेश भट्ट के साथ कुछ तस्वीर शेयर की, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. महेश भट्ट के साथ कोजी तस्वीर शेयर करते हुए रिया ने एक कैप्शन भी लिखा था.
Also Read: Batti Gul Meter Chalu Reviews : ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की बत्ती चालू फिल्म को मिले इतने रेटिंग स्टार
रिया चक्रवर्ती ने कैप्शन में लिखा था कि हैप्पी बर्थडे मेरे बुद्धा, सर ये हम हैं आपने मुढे प्यार से संभाला, प्यार दिया और मुझे उड़ना सिखाया. आप ऐसे इंसान हैं, जो दूसरों को रोशन करते हैं. रिया ने सोशल मीडिया पर जैसे ही महेश भट्ट के साथ कोजी तस्वीरें शेयर की ट्रोलर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने पहले तो महेश भट्ट को ठरकी बुद्धा कहकर संबोधित किया.
Also Read: XXX Uncensored Trailer: एकता कपूर की वेब सीरीज ने तोड़ी सारी हदें, बोल्ड और सेक्स सीन्स की भरमार
उसके बाद रिया और महेश की तुलना सोशल मीडिया यूजर्स बिग बॉस की सबसे चर्चित जोड़ी अनुप जलोटा और जसलीन मथारू से करने लगें.रिया को तो कई सोशल मीडिया यूजर्स ने ये सलाह तक दे दिया कि महेश भट्ट पर हैरासमेंट का केर कर दे. इतना ही नहीं रिया को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने महेश भट्ट से बचकर रहने की सलाह तक दे डाली. आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती की अपकमिंग फिल्म के निर्देशक महेश भट्ट ही हैं.
Also Read: OMG मलाइका अरोड़ा करवा रही अपने Hips का इंश्योरेंस
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )