उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के अछल्दा में तैनात UP-100 के पुलिसकर्मियों ने साथ में जमकर शराब पी. इसके बाद एक-दूसरे को खूब गालियाँ दीं. नशेबाज दारोगा और सिपाही के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस के अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लिया है.
जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के UP-100 पीआरवी में तैनात एक दारोगा व सिपाही ने अछल्दा नहर पुल पर गाड़ी में बैठकर साथ में शराब पी. इसके बाद सिपाही गाड़ी से नीचे उतरकर दारोगा से गालीगलौज करने लगा. नहर पुल पर ऐसा हंगामा होते देख भीड़ जमा हो गई. इस दौरान किसी ने दारोगा और सिपाही का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वहीं, एसपी हरीश चंदर ने बताया कि उन्होंने सीओ बिधूना लालता प्रसाद को दारोगा और सिपाही का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए कहा है. एसपी का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद इन दोनों पर कार्रवाई की जाएगी. सीओ बिधूना लालता प्रसाद ने बताया कि दारोगा और सिपाही को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है.
Also Read: महोबा: पुलिस जीप के सामने आया आवारा जानवरों का झुंड, ड्राइवर की मौत, 3 पुलिसकर्मी घायल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )