ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर घुसपैठ की तैयारी में आतंकी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में BSF ने कहा- हमें अलर्ट रहना होगा

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir)  सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference)
कर ऑपरेशन ‘सिंदूर’ (Operation Sindoor) की प्रगति और भविष्य की तैयारियों पर जानकारी दी। बीएसएफ के महानिरीक्षक (IG) शशांक आनंद ने बताया कि यह ऑपरेशन अभी भी जारी है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से किसी भी समय शरारत की आशंका बनी रहती है। उन्होंने कहा,’हम अपनी सीमा पर चौकसी में कोई कमी नहीं आने दे सकते। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा गया हमें सतर्क रहना होगा क्योंकि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।

पाकिस्तान की चौकियों पर की गई कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया है। आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। आईजी ने कहा, ‘हमने एहतियाती हमले किए, जिससे दुश्मन को गंभीर क्षति पहुंची और उसे पीछे हटना पड़ा।’

Also Read- Operation Sindoor: शोपियां में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, लश्कर के तीन आतंकी ढेर

महिला जवानों ने भी दिखाया अद्भुत साहस

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीएसएफ ने महिला जवानों के योगदान को भी सराहा। आईजी शशांक आनंद ने बताया कि सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी सहित महिला कर्मियों ने अग्रिम चौकियों पर तैनात होकर साहस और समर्पण का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने यह भी कहा कि सांबा सेक्टर की एक चौकी का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और दो अन्य चौकियों का नाम शहीदों के सम्मान में रखने का प्रस्ताव किया गया है।

घुसपैठ की बड़ी साजिश को किया नाकाम

बीएसएफ ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी घुसपैठ की साजिश को नाकाम किया है। अधिकारियों ने बताया कि करीब 40 से 50 संदिग्ध आतंकवादियों ने सीमा पार करने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता और जवाबी गोलीबारी के चलते उनकी कोशिश विफल रही। खासतौर पर सियालकोट सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी की आड़ में घुसपैठ का प्रयास किया गया था।

Also Read- ऑपरेशन सिंदूर: 17 संकेत, 1 संदेश – गोली नहीं, अब गोला जवाब देगा

संयुक्त अभियान में सुरंगों का भी मुकाबला

आईजी आनंद ने कहा कि सीमा पार से फायरिंग के इनपुट लगातार मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ और सेना मिलकर सुरंगों के खतरे से भी निपटने के लिए संयुक्त अभियान चला रही हैं। उनका कहना है कि हर इंच जमीन पर नजर रखी जा रही है और किसी भी घुसपैठ या हमले की स्थिति से निपटने के लिए जवान पूरी तरह तैयार हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.