Agnipath Protest: आज भी जारी रहा बवाल का सिलसिला, गाजीपुर में युवकों ने ट्रेन पर किया पथराव

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) को लेकर भारी बवाल जारी है। आज गाजीपुर में भी उपद्रव की कोशिश की गई। हालांकि मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हालत संभाल लिया। इसके साथ ही पुलिस ने एक जगह से 15 से 20 युवाओं को हिरासत में ले लिया। इधर दूसरी तरफ में एकत्र करीब 80 से 100 युवाओं को एसपी रामबदन सिंह ने समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस टीम ने शहर क्षेत्र में अलर्ट जारी करने के साथ मुस्तैदी भी बढ़ा दी है।

युवाओं ने किया पथराव

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह होते ही कुछ युवाओं ने गाजीपुर के बंजारीपुर और गंगा बिहार कॉलोनी के पास पथराव किया गया। बंजारीपुर गांव के सामने रेलवे ट्रैक से गुजर रही सद्भावना एक्सप्रेस ट्रेन रूक गई। ट्रेन के रूकते ही आरपीएफ, जीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस की सुरक्षा में ट्रेन आगे गंतव्य के लिए सुरक्षित रवाना की गई। इधर ट्रेन में सवार यात्रियों की धुकधुकी बढ़ गई थी। ट्रेन के रवाना होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

अग्निपथ योजना को लेकर गैर प्रांतों एवं गैर जनपदों की आंच गाजीपुर नगर क्षेत्र के आस-पास के इलाकों में पहुंचने लगा है।जमानियां रेलवे स्टेशन पर और मालगाड़ी पर पथराव की घटना को शांत कराने के साथ धर-पकड़ कर ही रही थी कि दूसरे नगर कोतवाली के बंजारीपुर गांव के पास करीब 50 से 60 की संख्या में युवक एकत्र हो गए और अग्निपथ योजना को वापस लेने को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।

उपद्रव की जानकारी मिलते ही एसपी रामबदन सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और समझाने- बुझाने में जुट गई। उपद्रव को देख पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके से 15 से 20 युवाओं को हिरासत में ले लिया। इधर बक्सुपुर में एकत्र करीब 80 से 100 युवाओं को एसपी रामबदन सिंह ने समझा-बुझाकर शांत कराया। वहीं पुलिस टीम ने शहर क्षेत्र में अलर्ट जारी करने के साथ मुस्तैदी भी बढ़ा दी है।

पुलिस ने बढ़ाई सक्रियता

इधर, नगर के जमानिया तिराहे से करीब से 80 से 100 की संख्या में युवा लाठी डंडे लेकर सड़क पर उतर गए और रौजा होते हुए आलमपट्टी के तरफ बढ़ने लगे। पुलिस प्रशासन ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तो गंगा बिहार कॉलोनी में पथराव शुरू कर दिया। वहां से खदड़ने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। तब-तक पुलिस टीम ने उपद्रव कर रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया। कुछ देर बाद पहुंचे एसपी ने पीथापुर में एकत्र युवाओं से बातचीत कर उन्हें समझाने-बुझाने का काम किया। साथ ही पत्रक लेकर मामला शांत कराया। युवाओं के उपद्रव को देखते हुए पुलिस टीम ने नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सक्रियता बढ़ा दी है।

Also read: ललितपुर: देवदूत बनकर RPF के जवान ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान, सोशल मीडिया पर Video वायरल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )