ललितपुर: देवदूत बनकर RPF के जवान ने बचाई बुजुर्ग महिला की जान, सोशल मीडिया पर Video वायरल

 

यूपी पुलिस की चाहे कोई भी शाखा हो, हर किसी शाखा में तैनात जवान लोगों की सुरक्षा के लिए दिन और रात जुटे रहते हैं। कई बार तो अपनी जान जोखिम में डाल के ये जवान लोगों की मदद करते हैं। ऐसा ही मामला यूपी के ललितपुर जिले में सामने आया है। जहां एक आरपीएफ के जवान ने देवदूत बनकर एक महिला की जान बचाई। सोशल मीडिया पर इस पूरे वाकिया का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसकी वजह से लोग जवान की न सिर्फ तारीफ कर रहे हैं बल्कि उन्हें दुआएं भी दी हैं।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, ललितपुर स्टेशन के इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पटरी पार कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश करती दिख रही है। तभी वहां प्लेटफॉर्म पर खड़े एक आरपीएफ कर्मी की नजर पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार ट्रेन पर पड़ती है। वह पहले तो आवाज़ लगाकर महिला को रोकने की कोशिश करता है और फिर तुरंत ही प्लेटफॉर्म पर लेटकर उस महिला को अपनी तरफ खींच लेता है। इतने में पीछे से वह ट्रेन बेहद तेज़ रफ्तार में गुजर जाती है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस वीडियो को देखकर लगता है कि अगर सेकेंड भर की भी देर हो जाती तो महिला की मौत निश्चित थी। यह पूरी घटना वहां रेलवे स्टेशन पर लगे सीटीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे रेलवे पुलिस फोर्स ने ट्वीट किया है। आरपीएफ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘साहसी कदम, ललितपुर रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार दुबे ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बुजुर्ग महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया।’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो की काफी सराहना की जा रही है।

Also Read: Agnipath Scheme Protest: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- विभाजनकारी तत्वों का टूल बनने से बचें युवा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )