उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में शनिवार की सुबह बसपा के पूर्व विधायक और मीट कारोबारी (Meat Trader) जुल्फिकार अहमद भुट्टो (Zulfikar Ahmed Bhutto) के एमएचए ग्रुप पर इनकम टैक्स ने छापेमारी (Income Tax Raid) की, जो अभी भी जारी है। आगरा में एचएमए के कुल 18 ठिकानो पर रेड पड़ी है। इस दौरान इनकम टैक्स विभाग के अफसरों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के भाई कामिल के संबंध पाकिस्तान (Pakistan Connection) से होने की बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि कामिल पाकिस्तान के किसी शख्श से बाततीत कर रहा था। वह पाकिस्तानी शख्स कौन है, क्या करता है? इसकी पुष्टि अभी तक अफसरों ने नहीं की है। वहीं, पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद से खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। इसके साथ ही एचएमए ग्रुप के मालिक की मुश्किलें भी लगातार बढ़ती जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग को एचएमए ग्रुप के टर्नओवर अरबों रुपए होने के बाद भी आय बेहद कम दिखाए जाने का अनुमान है।
इसी को लेकर एचएमए के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच पड़ताल आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। शनिवार की सुबह से ही आयकर विभाग के अधिकारी आगरा के साथ ही अन्य शहरों में भी एचएमए ग्रुप के कार्यालय, फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। आगरा के अलावा दिल्ली, मुंबई, गाजियाबाद, कानपुर, अलीगढ़ और उन्नाव में भी आयकर विभाग के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।
सूत्रों के मानें तो आयकर विभाग की टीम को टैक्स में हेराफेरी को लेकर कई सबूत हाथ लगे है और खातों की जांच भी टीम कर रही है। टीम के द्वारा हार्ड डिस्क, लैपटॉप और मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में लिया गया है। बता दें कि जुल्फिकार अहमद भुट्टो का एचएमए ग्रुप कई देशों में मांस की सप्लाई करता है। पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो एचएमए ग्रुप के मालिक हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )