आगरा: BSP के पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्टो के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, देश में बड़े मीट व्यापारी के तौर पर है पहचान

उत्तर प्रदेश में बसपा के पूर्व विधायक और मीट कारोबारी (Meat Trader) जुल्फिकार अहमद भुट्टो (Zulfikar Ahmed Bhutto) के कई ठिकानों पर शनिवार को एक साथ इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी (Income Tax Raid) की है। आगरा जनपद में भी उनके घर, कार्यालय और कारखाने पर छापा पड़ा है। मीट कारोबार से जुड़े उनके रिश्तेदारों के यहां भी टीम ने छापा मारा है। वहीं, उन्नाव में भी एक स्लॉटर हाउस पर रेड पड़ी है।

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह रेड करोड़ों रूपए की टैक्स चोरी के एक मामले से जुड़ा है। जुल्फिकार अहमद भुट्टो का एचएमए ग्रुप कई देशों में मांस की सप्लाई करता है। पूर्व विधायक जुल्फिकार अहमद भुट्‌टो एचएमए ग्रुप के मालिक हैं। आगरा में उनका एक घर नाई की मंडी में मलको गली में हैं।

Also Read: प्रयागराज: BJP सांसद केशरी देवी पटेल को फोन पर मिली धमकी, आरोपी बोला- 50 लाख दो, वरना खत्म कर देंगे परिवार

यहां उनके भाई हाजी परवेज का भी घर है। वहीं विभव नगर में भी उनका आवास है। नेशनल हाईवे के किनारे कुबेरपुर में भी भुट्‌टो का स्लॉटर हाउस चलता है। फतेहाबाद रोड ताजगंज और संजय प्लेस में उनके ऑफिस बने हैं। इनकम टैक्स विभाग की टीम द्वारा संबंधित जगहों पर सर्च किया जा रहा है। बताया गया है कि अलग-अलग जगहों पर कई टीमों द्वारा छानबीन की जा रही है।

वहीं, उन्नाव के दही थाना क्षेत्र में एचएमए ग्रुप के एओवी स्लॉटर हाउस में आज सुबह नौ बजे इनकम टैक्स टीम पहुंची। चार गाड़ियों से करीब बीस लोग स्लॉटर हाउस में सर्चिंग कर रहे हैं। स्लॉटर हाउस के अंदर सभी कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर छापेमारी जारी है। फैक्ट्री परिसर के बाहर काफी पुलिस फोर्स तैनात है।

Also Read: प्रयागराज: ED ने माफिया मुख्तार के MLA बेटे अब्बास अंसारी को किया गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग केस में 9 घंटे तक चली पूछताछ

फिलहाल इनकम टैक्स के किसी भी कर्मचारी अधिकारी ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है। दही क्षेत्र में स्थित अन्य स्लॉटर हाउस में भी हड़कंप की स्थिति है। दो ऐसे भी स्लाटर हाउस हैं, जिनके कई कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )