आगरा में देवदूत बनी पुलिस: इंटिरियर डिजाइनर को कार में आया हार्ट अटैक, PRV जवान ने ऐसे बचाई जान

आगरा (Agra) के सिकंदरा स्थित कारगिल चौराहे पर कार चला रहे इंटीरियर डिजाइनर प्रमित चतुर्वेदी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। वह गाड़ी की सीट पर ही गिर पड़े। साथ में मौजूद उनकी पत्नी रेणु की रोने की आवाज सुनकर पास से गुजर रहे पीआरवी 0006 के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और समझते देर न करते हुए तुरंत प्रमित को अपनी गाड़ी में लिटाया। सायरन बजाते हुए उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां समय पर इलाज मिलने से प्रमित की जान बच गई।

बोदला की ओर जा रहे थे पति-पत्नी

सिकंदरा के ऋषिपुरम कॉलोनी निवासी प्रमित अपनी पत्नी के साथ सुबह करीब 8:30 बजे बोदला की ओर जा रहे थे। कारगिल चौराहे पर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी। हाथ-पैर अकड़ गए, और मुंह से झाग निकलने लगा। प्रमित को इस स्थिति में देखकर उनकी पत्नी रेणु घबरा गईं और रोने लगीं।

Also Read: UP: महिला कांस्टेबल के एक ‘कंटाप’ ने सस्पेंड करा दिए 6 पुलिसकर्मी, मामला जानकर अफसरों भी रह गए सन्न

रोने की आवाज सुनकर हरकत में आए पीआरवी जवान

पत्नी के रोने की आवाज सुनकर पीआरवी 0006 के जवान वहां पहुंचे और स्थिति को समझते हुए प्रमित को तुरंत अपनी गाड़ी में लिटाकर अस्पताल ले गए। समय पर इलाज मिलने से प्रमित की जान बचाई जा सकी। प्रमित की पत्नी रेणु ने पुलिसकर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि पुलिस को हमेशा ऐसी ही तत्परता दिखानी चाहिए। इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस आयुक्त ने भी पीआरवी सिपाहियों की प्रशंसा की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )