उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले में एक महिला सिपाही (Lady Constable) को इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट करना भारी पड़ गया। देखते ही देखते महिला सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया। उधर, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कथित तौर पर महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा (Priyanka Mishra) का बताया जा रहा है। इस वीडियो में महिला सिपाही यूनिफॉर्म (वर्दी) में हाथ में रिवाल्वर लिए नजर आ रही है। वीडियो में जो ऑडियो चल रहा है, उसमें हरियाणा और पंजाब की तुलना रंगबाजी के मामले में उत्तर प्रदेश से की जा रही है।
कहा जा रहा है कि हरियाणा-पंजाब तो बेकार ही बदनाम है, आओ कभी उत्तर प्रदेश। रंगबाजी क्या होती है, हम तुम्हें बताते हैं। इस ऑडियो के साथ महिला सिपाही एक्टिंग करती नजर आ रही है। 22 सेकेंड के इस वीडियो में महिला सिपाही रिवॉल्वर दिखाते हुए नजर आती है। महिला सिपाही का ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि पुलिस के आला अधिकारियों तक जा पहुंचा।
आगरा के एसएसपी मुनिराज जी ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )