आगरा: वर्दी में रील बनाना महिला सिपाही को पड़ गया महंगा, पुलिस कमिश्नर ने की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद में एक महिला सिपाही (Lady Constable) को वर्दी में रील (Reel in Police Uniform) बनाना महंगा पड़ गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर ने महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के किरावली थाने में तैनात महिला सिपाही सुनैना ने पुलिस की वर्दी में रील बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो जब अफसरों के पास पहुंचा तो जांच के बाद महिला सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

वहीं, महिला सिपाही के रील को भी सोशल मीडिया से हटा दिया गया है। इस मामले में डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि महिला सिपाही सुनैना को लाइन हाजिर किया गया है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

Also Read: UP में अब ड्यूटी के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे पुलिसकर्मी, लागू हुई सोशल मीडिया पॉलिसी

बता दें कि बीते दिनों ही यूपी पुलिस ने अपनी नई सोशल मीडिया पॉलिसी जारी की है। इसके मुताबिक, पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान, वर्दी पहनकर रील बनाने, उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने व आधिकारिक दस्तावेजों की तस्वीरें साझा करने आदि पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से भी मना किया गया है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा बुधवार को साझा किए विवरण के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान द्वारा जिस सोशल मीडिया नीति की सिफारिश की गई थी, उसे राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी है। इस नीति के मुताबिक, सभी पुलिसकर्मियों को वर्दी में वीडियो बनाने या अपने निजी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सीधा प्रसारण करने से प्रतिबंधित किया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )