IND vs AUS: अश्विन-जडेजा के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने, भारत ने 132 रन व एक पारी से जीता मैच

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (VCA) में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच भारत ने 132 रन और एक पारी से जीत लिया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) से 223 रनों की बढ़त ले ली थी। खेल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 32.3 ओवर में 91 रन पर ऑलआउट हो गई।

पहली पारी में भारतीय टीम द्वारा 223 रन की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। पहली पारी में टीम ने 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर ने पारी की शुरुआत की।

Also Read: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने कंगारुओं को दिन में दिखाए तारे, ऑस्ट्रेलिया के खिला जड़ दिया 9वां शतक

लेकिन पहली पारी की तहर दूसरी पारी में भी टीम की शुरुआत खराब रही। उस्मान ख्वाजा को गेंदबाज आर. अश्विन ने अपनी गेंद पर शिकार बनाया। ख्वाजा के आउट होने के बाद मार्नस लाबुसेन क्रीज आए। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 21 रन जोड़े। लेकिन लाबुसेन को रविंद्र जडेजा ने अपनी फिरकी में फंसाया और एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनके बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए। उसके बाद वार्नर (10) को अश्विन ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।

आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन ने 5 विकेट झटके। इसमें उस्मान ख्वाजा (5), डेविड वार्नर (10), माट रेनशॉ (2), पीटर हैंडसकॉमब (6) और एलेक्स कैरी (10) का विकेट शामिल था। वहीं, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके, इसमें मार्नस लाबुसेन (17) और पैट कमिंस का विकेट शामिल है।

इस दौरान मोहम्मद शमी भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी मौके का फायदा उठाते हुए 2 विकेट झटक लिए। उन्होंने नाथन लियोन (8) और स्कॉट बोलैंड (0) को आउट किया। वहीं, अक्षर पटेल ने एक विकेट झटका। पटेल ने टॉड मार्फी को 2 रन पर आउट किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )