आगरा: खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस पर किया जानलेवा हमला, सिपाही को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में खनन माफिया के गुर्गों ने शनिवार को पुलिस टीम पर जानलेवा हमला (Attack on Police) कर दिया। ट्रैक्टर के जरिए पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारने के बाद गुर्गों ने फायरिंग भी की। इस दौरान पीछा कर रहे कांस्टेबल अजय को गोली मार दी, जो उसके कान के पास लगी है। इसके बाद खनन माफिया के गुर्गे वहां से फरार हो गए।

ट्रैक्टर-ट्रालियों का पीछा कर रहे थे पुलिसकर्मी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना सुबह आठ बजे की है। खेरागढ़ कस्बे में समाध गांव रोड से बालू लदे 2 ट्रैक्टर-ट्राली आ रहे थे। इस दौरान इंस्पेक्टर खेरागढ़ देव करन सिंह ने पुलिसकर्मियों के साथ ट्रैक्टर-ट्रालियों का पीछा करना शुरू कर दिया।

Also Read: आगरा: अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं ने दारोगा की फाड़ी वर्दी, पांच गिरफ्तार

खनन माफिया के गुर्गों ने कुछ आगे जाकर अपनी ट्रालियों को ट्रैक्टर से अलग कर दिया। इसके बाद गुर्गों ने पुलिस की गाड़ी को बीच में लेने के बाद उसमें टक्कर मारी। खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस पर तमंचे से कई फायर किए और वहां से भागने लगे।

इस दौरान पीछा कर रहे सिपाही को गोली मार दी। सिपाही के गोली लगते ही पुलिस के कदम थम गए। पुलिस को वहां से उल्टा भागना पड़ गया। जानकारी पर थाने से अतरिक्त फोर्स मौके पर पहुंच गई। सूत्रों का कहना है कि पुलिस खनन माफिया की तलाश में जुटी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )