मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में नव निर्मित एशिया के पहले जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र (Jatayu Conservation and Breeding Center) का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज जटायु संरक्षण केंद्र के लोकार्पण कार्यक्रम में आने का सौभाग्य मिला, इसके लिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं।
रामायण काल का पहला वरदानी वीरराज जटायु
सीएम योगी ने कहा कि रामायण काल का पहला वरदानी जिसने धर्म के लिए नारी गरिमा और रक्षा के लिए अपने आपको बलिदान कर दिया था। वह वीर और वरदानी कोई और नहीं वीरराज जटायु थे। आज भी आप गांव में देखते होंगे कि अपने घर में कोई खाना खिलाए या न खिलाए, लेकिन कोई कसाई गाय की हत्या कर दे तो मुझे लगता है कि कोई सनानती इसको बर्दाश्त नहीं करता है।
जनपद गोरखपुर में नव निर्मित एशिया के प्रथम जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र के उद्घाटन हेतु आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/o7t5YP7qHp
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 6, 2024
उन्होंने कहा कि बंदर भले ही आपकी फसल बाग का कितना ही नुकसान कर ले, लेकिन कोई बंदर की हत्या कर दे, तो आप उसे बर्दाश्त नहीं करते। क्योंकि उसके पूर्वजों ने हमारी परंपरा के लिए सर्वस्व बलिदान करने में योगदान दिया था।
वर्तमान में गिद्ध जटायु की पीढ़ी
मुख्यमंत्री ने कहा कि हनुमानजी ने माता सीता को खोजन में अपना जीवन लगाया था। उसके प्रति कृतज्ञता हम जाहिर करते हैं। रामायण काल के पहले वरदानी जटायू हैं। आज वर्तमान में गिद्ध जटायु की पीढ़ी है। जब दवा और प्रेस्टिसाइज का इस्तेमाल हुआ, तो इसका प्रभाव सबसे ज्यादा गिद्धों पर पड़ा। आज उनके बचाव और संरक्षण के लिए इस जटायू केंद्र की शुरुआत की गई है।
Also Read: जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्या, कहा- बिना चिंता कराइए इलाज, पैसा देगी सरकार
इसके अलावा सीएम योगी आज सोनबरसा थाने का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। यह जिले का तीसवां और कुल मिलाकर बत्तीसवां थाना होगा, जो गोरखपुर के उत्तरी हिस्से में सुरक्षा का नया केंद्र बनेगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )