आगरा: ताजमहल परिसर में सुहैल ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा, सुरक्षाकर्मियों ने घेरकर पीटा

उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जिले में बीते मंगलवार को मुगल बादशाह शाहजहां के 3 दिवसीय 367वें उर्स के तीसरे दिन उस ताजमहल (Tajmahal) में एंट्री फ्री कर दी गई, जिसकी वजह से वहां भारी भीड़ पहुंच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने भारत के खिलाफ और पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी होने पर हड़कंप मच गया। वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत नारे लगाने वालों को पकड़ा और घेर कर उनकी पिटाई की।

वहीं, सूचना मिलने के बाद थाना ताजगंज पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने की बात से इनकार कर रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बीते मंगलवार को मुगल बादशाह शाहजहां के 367वें ऊर्स के मौके पर हजारों अकीदतमंद ने शाहजहां और मुमताज की कब्र की चादरपोशी और सजदा किया।

Also Read: UP Election 2022: सपा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला, बेटी संघमित्रा और बेटे अशोक मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान एक युवक सुहैल ने अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। ऐसे में साथ आए अन्य युवक भी उसके साथ नारेबाजी में शामिल हुए, लेकिन जब वहां मौजूद भीड़ और सुरक्षाकर्मियों ने सुहैल को पीटना शुरू किया, तो सब इधर-उधर भाग खड़े हुए।

हालांकि युवक को लोगों से बचाकर सीआईएसएफ ने ताजगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि युवक द्वारा ताजमहल में अभद्रता की जा रही थी, उसे सीआईएसएफ ने पकड़ा था। उसके खिलाफ शांति भंग की धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )