यूपी: पैसों की तंगी के चलते बच्चे को बेच रही थी मां, पुलिस ने की ऐसे मदद कि हो रही सराहना

आगरा जिले में पुलिस ने कुछ ऐसा काम किया, जिसकी सराहना पूरे प्रदेश में हो रही हैं। दरअसल, पैसे ना होने की वजह से जिले में एक मां अपने बीमार बच्चे को ही बेचने का रही थी। इस बात की जानकारी जब सदर थाने के पुलिसकर्मियों को हुई तो उन्होंने उस बेबस मां की मदद करने की ठानी। पुलिसकर्मियों ने हाथ बढ़ा कर बच्चे के लिए 11 हजार रूपए इकठ्ठा किए और अस्पताल जाकर पैसे बच्चे की मां को दे दिए।


सिपाही ने ट्वीट करके दी जानकारी

जानकारी के मुताबिक, आगरा कैंट थाने के PRO सचिन कौशिक ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा कि, संवेदनाएँ..! SHO सदर,आगरा जितेंद्र कुमार को सूचना मिली कि एक महिला अपने बच्चे को बेचने की बात कर रही है। उन्होंने जानकारी की तो पता चला कि उसका बच्चा बीमार है,और इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। थाना सदर के सभी कर्मियों ने आपस में पैसे एकत्र किये और कुल 11000₹ देकर उसकी मदद की।’


ये था मामला

थाना सदर क्षेत्र के एक मोहल्ले का जूता कारीगर शराबी और जुआरी है। जूता कारीगर इसी वजह से घर पर पैसा नहीं देता। कारीगर के डेढ़ महीने पहले एक और बेटा हुआ, वह बीमार रहता है। ठीक से खाना-पीना नहीं होने की वजह से अबोध कुपोषण का शिकार हो गया। बेबस मां इलाज के लिए अपने बच्चे को एसएन मेडिकल कालेज लेकर पहुंची। उसके साथ उसका पति नहीं थी।


जिसके बाद इलाज के लिए पैसा नहीं होने की वजह से महिला ने बीते मंगलावर की दोपहर अपने बेटे की अस्पताल से छुट्टी करा ली। इसके बाद महिला तीमारदार कक्ष गई और उसने उनसे अपने बेटे को बेचने के लिए कहा। महिला की बात सुनने के बाद कक्ष में मौजूद तीमारदार हैरान रह गए। बाद में खंदारी की एक महिला ने उसके बच्चे की 10 हजार की बोली लगा दी। जिस बात की जानकारी किसी ने सदर थाने के पुलिसकर्मियों को से दी।


SHO ने दिए थे जांच के आदेश

SHO सदर, आगरा जितेंद्र कुमार ने तुरन्त ही जांच के आदेश दिए। मामले में SHO ने तफ्तीश की तो पता चला कि महिला का बच्चा बीमार है और उसके पास इलाज के पैसे नहीं है। SHO की पहल पर सदर थाना के सभी स्टाफ ने आपस में पैसे एकत्र किए और 11 हजार की मदद की। इस बात की चर्चा ना सिर्फ जिले में बल्कि पूरे प्रदेश में हो रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )