मैनपुरी में 2 दिवसीय दौरे पर IG, मेस में बनी दाल में चमचा डालकर परखी गुणवत्ता, पुलिसकर्मियों को बेहतर खाना खिलाने के निर्देश

 

मैनपुरी जिले की कानून व्यवस्था व अन्य कार्यशैली का जायजा लेने के लिए आईजी आगरा जोन नचिकेता झा बुधवार को मैनपुरी पहुंचे। दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। वार्षिक निरीक्षण 2022 अंतर्गत आईजी ने रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं जैसे – सीसीटीएनएस कार्यालय, जीपी स्टोर, परिवहन शाखा, गार्ड रूम, शस्त्रागार, आरक्षी बैरक और मेस का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस लाइन की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर मैस में भोजन की गुणवत्ता को देखा।

परखी खाने की गुणवत्ता

जानकारी के मुताबिक, वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं जैसे – सीसीटीएनएस कार्यालय, जीपी स्टोर, परिवहन शाखा, गार्ड रूम, शस्त्रागार, आरक्षी बैरिक एवं मेस का निरीक्षण किया। मेस में भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए पुलिस महानिरीक्षक ने सब्जी और दाल में चमचा डालकर उनकी क्वॉलिटी को परखा। उस दौरान पुलिस लाइन की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

चौकीदारों को बांटे कंबल

इसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा ने निरीक्षण में जिले की थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया, जिसमें थाना भोगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, थाना परिसर, शस्त्रागार, महिला हेल्पडेस्क आदि का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जरूरतमंदो एवं चौकीदारों को सर्दी से बचने के लिए कंबलों का वितरण किया।

Also Read: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनी लोगों की फरियाद, अधिकारियों से बोले- FIR दर्ज करने और अपराधियों पर सख्ती में न हो कोताही

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )