उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद (Agra) के शाहगंज थाना (Shahganj Police Station) प्रभारी की दबंगई का मामला सामने आया है। आरोप है कि इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार (Inspector Jitendra Kumar) ने सिपाही आनंद कुमार (Constable Anand Kumar) को डंडे से जमकर पीटा, जिसकी वजह से वह लहूलुहान हो गया। सोशल मीडिया पर पीड़ित सिपाही का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह इंस्पेक्टर द्वारा की गई पिटाई से लगी चोटें दिखाता नजर आ रहा है।
सिपाही से अभद्रता करते हुए डंडे से पीटा
पीड़ित आनंद कुमार 2005 बैच का सिपाही है। वह मैनपुरी जनपद का निवासी है। सिपाही ने बताया कि वह करीब ढाई वर्ष से शाहगंज थाने में तैनात है। दो दिन पहले उसे खेरिया एयरपोर्ट ड्यूटी किसी और की जगह भेज दिया। 2 दिन ड्यूटी करने के बाद मंगलवार की शाम को वह थाने पर पहुंचा। सिपाही ने बताया कि इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि तू क्यों दिख गया। तुझे मैं देखना नहीं चाहता हूं। मेरी बिरादरी के लिए विशेष सूचक शब्द कहे। इसके बाद डंडा लेकर मेरे पीछे पड़ गए।
आगरा ब्रेकिंग,
थाना शाहगंज के इंस्पेक्टर की दबंगई,
सिपाही के साथ थाना प्रभारी ने की मारपीट,
सिपाही ने थाना प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप,
सिपाही को मारपीट कर किया लहूलुहान,
सिपाही अपनी जान बचाकर थाने से भागा,
थाना शाहगंज क्षेत्र का है पूरा मामला,#agra@UPPolice@agrapolice pic.twitter.com/wibLIp0wNN
— Raghuraj (रग्घू) (@DxBvao) April 26, 2023
आरोप है कि इस दौरान इंस्पेक्टर ने सिपाही के साथ अभद्रता करते हुए उसे डंडे से पीटा इंस्पेक्टर ने कहा कि तुम कहीं भी जाओ, कौन सुनने वाला है। सिपाही ने बताया कि वह इंस्पेक्टर से किसी तरह बचकर थाने से भागा। उसने कहा कि थाने में तैनाती के दौरान उसके व्यवहार को लेकर भी क्षेत्र के लोगों द्वारा कभी कोई शिकायत नहीं की गई।
Also Read: लखीमपुर खीरी: गश्त पर निकले सिपाही को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर
वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सिपाही चोटों के निशान दिखाने के साथ कह रहा है कि या तो मुझे न्याय मिले या फिर नौकरी से निकाला जाए। वह कभी ड्यूटी से गैर हाजिर नहीं रहा है। उधर, शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार का कहना है कि सिपाही आनंद कुमार द्वारा पिटाई करने की बात गलत है। उन्होंने कहा कि सिपाही नशे में धुत था, जिस समय पिटाई की वह बात कर रहा है, उस समय थाने पर सभी लोग मौजूद थे। उसे अधिकारियों से शिकायत करनी चाहिए थी।
इस मामले में पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह का कहना है कि प्रकरण की जांच सहायक पुलिस आयुक्त लोहामंडी सर्किल को दी गई है। उनकी जांच आख्या के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।