पुलिसवालों को ड्यूटी के दौरान खुद को फिजिकली फिट रखना और वर्दी का टर्न आउट उच्च कोटि का रखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। अगर अधिकारी अपने अधिनस्थ कर्मचारियों के कंधे पर हाथ रखकर उत्साहवर्धन करें तो उनका मनोबल और बढ़ जाता है। मामला आगरा जिले का है, जहां एक दारोगा की मूंछों को देखकर ना सिर्फ एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने उनका उत्साहवर्धन किया बल्कि उन्होने दारोगा को नगद इनाम देकर सम्मानित भी किया।
एसएसपी ने दारोगा को किया सम्मानित
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में आगरा जिले के सैंया खेरागढ़ मार्ग स्थित ग्राम जोधापुरा पर बाबू महाराज का मेला लगा था। मेले में सैंया थाने के उपनिरीक्षक जयवीर सिंह की ड्यूटी लगी थी। खेरागढ़ से लौटने के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मेले का निरीक्षण किया। जयवीर सिंह की मूंछों के रखरखाव को देखकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी खासे प्रभावित हुए। मौके पर ही एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दो हजार रुपये नकद पुरस्कार व प्रशस्तिपत्र दिया।
इससे पहले हेड कांस्टेबल को मिला था सम्मानित
बता दें इससे कुछ दिन पहले आगरा पुलिस लाइन एसएसपी प्रभाकर चौधरी हेड कांस्टेबल रामवीर सिंह के पास पहुंचते ही एसएसपी रुक गए। एसएसपी ने काफी देर तक उनकी शानदार घनी मूछों को देखा।काफी देर देखने के बाद एसएसपी ने रामवीर सिंह से कहा, “आपकी मूंछें बहुत अच्छी हैं।” साथ चल रहे आरआई से कहा, “इनकी मूछों के रखरखाव, अच्छी वर्दी और टर्नआउट के लिए दो हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाए।” एसएसपी ने दूसरे पुलिसकर्मियों को बेहतर टर्नआउट रखने के लिए प्रोत्साहित किया था
Also read: UP: लोकभवन की सुरक्षा में तैनात की गई UPSSF की पहली यूनिट, CISF की तर्ज पर हुआ गठन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )