अलीगढ़ में मुस्लिम परिवार भी मना रहा गणेश चतुर्थी, रूबीना आसिफ खान में धूमधाम से घर में स्थापित की भगवान गणेश की प्रतिमा

इस्लाम धर्म में जहां मूर्ति पूजा को वर्जित बताया जाता है वहीं, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) जनपद में एक मुस्लिम महिला ने अपने घर में भगवान गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की है। थाना रोरावर इलाके के शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी निवासी बीजेपी महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान (Rubina Asif khan) ने अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा (Lord Ganesha Idol) बाजार से खरीद कर लाईं और अपने घर में स्थापित किया।

रूबी आसिफ खान ने बताया की आज मैंने अपने घर में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की है। 7 दिनों के लिए और मैं किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती हूं। मैं सभी धर्म के त्यौहार मनाती हूं। यह मेरे मन की आस्था है। मुझे यह सब करना अच्छा लगता है।

Also Read: रामपुर: पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर टीचर बनीं माहिरा नौकरी से बर्खास्त, बरेली में शिक्षिका बेटी फुरकाना भी निलंबित

रूबी आसिफ खान ने अपने आवास पर पूरे विधि-विधान के साथ सिद्धि विनायक भगवान गणेश की प्रतिमा जयकारे एवं बैंड-बाजे के स्थापित की है। उन्होंने बताया कि छह दिन तक पूजन के बाद छह सितंबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान भगवान गणेश को लड्डू, मोदक चढ़ाया गया।

रूबी आसिफ खान ने बताया कि भगवान श्री गणेश में उनकी आस्था है, इसलिए उन्होंने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा स्थापित की है। रूबी के पति आसिफ खान ने बताया के भगवान गणेश को हमने 7 दिन के लिए स्थापित किया है। मेरी पत्नी बहुत ही अच्छे परिवार से है। वह सारे धर्म मानती है।

Also Read: UP के मदरसों में सिर्फ युवा करेंगे पढ़ाई, मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- तय करेंगे आयु सीमा, अनिवार्य होगा राष्ट्रगान

आसिफ खान ने बताया कि उनकी बीवी चाहती हैं कि हिंदू- मुस्लिम सब एक होकर सारे त्यौहार मनाए। कोई भेदभाव किसी में ना रहे। यह सब उनकी आस्था है और हमारी भी आस्था है। गणेश जी को हमने 7 दिन के लिए स्थापित किया है और आठवें दिन विसर्जन करने ले जाएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )