अकबरपुर से कांग्रेस प्रत्याशी ने वोटिंग की गोपनीयता का किया उल्लंघन, ईवीएम के साथ फोटो वायरल

लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के लिए 9 राज्यों की 71 सीटों पर जारी मतदान सोमवार देर शाम समाप्त हो गया. इन सबके बीच कानपुर जिले की अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी राजाराम पाल मतदान के दिन अजीबोगरीब तरीके से अपना प्रचार करने के चक्कर में बुरी तरह फंस गये. उन्होंने मतदान बूथ के पीछे खड़े होकर अपनी फोटो खिंचवाई और फिर उसी क्रम में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ का बटन दबाते हुए दूसरी फोटो भी खिंचवाई. बताया जा रहा है कि ये दोनों फोटो उन्होने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अपलोड की.


बता दें कि मतदान स्थल के अंदर फोटो खींचना कानून अपराध है, इसके बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी ने वोटिंग की गोपनीयता को भंग किया. सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाज जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लिया है. फिलहाल इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया हैं. मामला घाटमपुर के सिरोह गांव के प्राथमिक विद्यालय का है.


कानपुर से सटा कानपुर देहात जिसे अकबरपुर लोकसभा सीट के नाम से जाना जाता है. गंगा और यमुना के मध्य दोआब में बसे अकबरपुर सीट राजनीतिक रूप से एक दौर में कांग्रेस का मजबूत गढ़ हुआ करता था. लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण के चरण के लिए सोमवार (29 अप्रैल) को मतदान कराया गया जिसमें अकबरपुर लोकसभा सीट भी शामिल है और यहां से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.


Also Read: PM मोदी के रोड शो में हुए खर्च पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, ले सकता है एक्शन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )