उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “महाकुंभ का आयोजन नहीं बल्कि राजनीति की जड़ें मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। ‘अखिलेश चुपचाप महाकुंभ में डुबकी लगा आए, विरोध करना तो इनकी मजबूरी है। कुंभ को लेकर झूठे वीडियो फैलाए गए और गैर-जिम्मेदाराना बयान दिए गए।”
सीएम योगी का सपा पर निशाना
सीएम ने आगे कहा कि ये वैक्सीन को भी भाजपा का बताते हैं। उन्होंने कहा, “सपा की सोच अब संक्रमित हो चुकी है। हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और जनता की सेवा में जुटे हैं।”
अफवाहों का खंडन
योगी ने महाकुंभ के बारे में फैल रही अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि यह 56 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की आस्था से खिलवाड़ है। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में क्रिकेटर मोहम्मद शमी भी स्नान करने पहुंचे थे।
सीएम योगी ने मारा तंज
सीएम योगी ने सपा के रवैये पर तंज कसते हुए कहा, “आज जो लोग विरोध कर रहे हैं, वही उसी थाली में छेद कर रहे हैं, जिसमें खाते हैं। महाकुंभ के पहले दिन से ही इन लोगों ने विरोध करना शुरू किया।”
सीएम ने शिवपाल यादव पर साधा निशाना
शिवपाल यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा, “अगर समाजवादी परिवार को लेकर गए होते तो अच्छा होता, चच्चू को साथ ले जाते। 2013 में तो मैं समझ सकता था, लेकिन 2025 में पुण्य का भागीदार बना सकते थे। भतीजे तो चले गए, लेकिन चच्चू महाकुंभ नहीं पहुंचे।”