CBI छापे के बाद लखनऊ में लगे माया-अखिलेश के पोस्टर, लिखा- ‘हमारे पास गठबंधन है और बीजेपी के पास CBI’

अखिलेश सरकार के दौरान हुए अवैध खनन मामले में सीबीआइ छापे के बाद जहाँ मायावती का अखिलेश को खुलकर साथ मिला वहीं अब ये जोड़ी होर्डिंग के माध्यम से राजधानी लखनऊ की सड़कों पर भी देखने को मिल रही है.

 

दरअसल, लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर ये होर्डिंग लगी पायी गयीं. जिनपर अमिताभ बच्चन की फिल्म दीवार का डायलाग लिखा है. सुल्तानपुर के सपा यूथ विंग के नेता दीपू श्रीवास्तव द्वारा लगाए गए इस होर्डिंग में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती को जगह दी गई है. साथ ही सीबीआई छापे को लेकर अखिलेश यादव के हाल ही में दिए गए बयान को लिखा गया है ‘हमारे पास गठबंधन और बीजेपी के पास सीबीआई’. होर्डिंग में बसपा और सपा के मार्गदर्शक राम मनोहर लोहिया और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की तस्वीर भी है.

 

बता दें कि सीबीआई को हमीरपुर में हुए खनन घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शामिल होने के पुख्ता सबूत मिले हैं. एजेंसी के पास मौजूद दस्तावेजों के अनुसार अखिलेश यादव ने अपनी ही सरकार की ई-टेंडर नीति और इस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन करते हुए खनन पट्टे बांटे. खनन मंत्री के रूप में उन्होंने खुद 14 पदों का आवंटन किया. इनमें 13 पट्टे तो एक ही दिन में दिए गए थे, वहीं उनके बाद खनन मंत्री बने गायत्री प्रसाद प्रजापति ने 8 पट्टे आवंटित किए थे उन्होंने भी इनमें से पांच एक ही दिन में आवंटित किए थे.

 

खनन घोटाले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. इसे लेकर अखिलेश यादव को बसपा चीफ मायावती का भी समर्थन मिला है. बसपा चीफ ने इसे पूरी तरह से राजनीतिक विद्वेष की भावना से प्रेरित कार्रवाई करार दिया है. वहीं सोमवार को संसद सत्र के दौरान एक मंच पर आकर सपा से रामगोपाल यादव और बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा ने एक सुर में इस जाँच को बीजेपी का तोते (सीबीआई) से गठबंधन करार दिया है.

 

Also Read: RTI से बड़ा खुलासा, अखिलेश सरकार ने मनमाने ढंग से 53 लोगों बांट दिए ‘यश भारती’ पुरस्कार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )