UP: अस्पताल से डॉक्टर नदारद, कूड़ेदान के पास दिया गर्भवती महिला ने बच्चे को जन्म

अभी हालही में महिला अस्पताल के नवजात शिशु उपचार इकाई (एसएनसीयू) स्टाफ कर्मियों का डांस वीडियो वायरल हुआ था. जिसपर उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग जमकर किरकिरी हुई थी. स्वास्थ्य विभाग की एक और लापरवाही सामने आई है जिसने फिर से स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए है. मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की है जहां एक र्भवती महिला ने अस्पताल के फर्श पर बच्चे के जन्म दिया है. ख़बरों के अनुसार डॉक्टर अस्पताल से गायब थे. इस मामले के सामने आते ही देवीपाटन मंडल के अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रतन कुमार ने कहा कि इस मामले को हम गंभीरता से लेंगे, तथा जांच की जाएगी और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

 

मामला गोंडा के बभनजोत ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है. जहां एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा से घंटों कहरती रही. परिजनों का आरोप है कि, अस्पताल में डॉक्टर और कर्मचारी उपस्थित नहीं थे. पीड़ित महिला के परिजनों ने काफी देर तक अस्पताल में डॉक्टरों की तलाश की लेकिन कोई नहीं मिला. परिजनों ने महिला की हालत खराब होता देख मज़बूरी में कूड़ेदान के पास फर्श पर लिटा दिया. जहां महिलाओं की मदद से चादर तानकर महिला का प्रसव कराया गया.

 

Also Read: अगर गंजापन, गैंगरीन जैसी गंभीर बीमारियों से पाना है छुटकारा तो जोंकों से चुसवाएं खून

 

जा सकती थी पीड़िता की जान

 

परिजनों ने अस्पताल की इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है. परिजनों का कहना है कि, अस्पताल की इस लापरवाही से मां और नवजात बच्चे की जान तक जा सकती थी. इस मामले पर डॉ. रतन कुमार ने कहा है की ऐसी लापरवाही को बिलकुल नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. जांच के बाद मामले में लिप्त दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )