UP Budget 2025: योगी सरकार के बजट को अखिलेश ने बताया ‘खोखला ढोल’, मायावती बोलीं- मध्यम वर्ग के तुष्टिकरण वाला

योगी सरकार द्वारा पेश किए गए यूपी बजट 2025 (UP Budget 2025) पर सियासी घमासान तेज हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और बसपा प्रमुख मायावती ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।

अखिलेश बोले- बजट ढोल की तरह, अंदर से खोखला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बजट को खोखला बताते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार का नौवां बजट है, लेकिन इसमें आम जनता के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा, ‘ये बजट नहीं, बल्कि बहुत बड़ा ढोल है, जिसमें आवाज तो बहुत है, पर अंदर से खोखला है। इसे देखकर किसानों की उम्मीदें टूट गई हैं, महिलाओं के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई हैं और आम जनता के लिए इसमें कुछ भी नहीं है।’

अखिलेश ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि बजट बड़ा होने से कुछ नहीं होता, सवाल यह है कि इसमें युवा, किसान, बेरोजगार और महिलाओं को क्या मिला? उन्होंने दावा किया कि इस बजट से मंत्री और विधायक भी निराश हैं, क्योंकि इसमें उनके विभागों के लिए भी कुछ खास नहीं है।

Also Read: UP Budget 2025: 8.08 लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट पेश, 10 प्रमुख सेक्टरों में विकास की नई दिशा

मायावती का वार- बजट मध्यम वर्ग के तुष्टिकरण वाला

बसपा सुप्रीमो मायावती ने यूपी बजट को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल उठाए। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘अगर यह बजट व्यापक जनहित और जनकल्याणकारी होता, तो बेहतर होता। इसमें महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन को दूर करने की कोई ठोस नीति नहीं दिखती।’

उन्होंने भाजपा सरकार पर मध्यम वर्ग के तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार का असली दायित्व गरीबों और वंचित वर्गों को राहत देना होना चाहिए, लेकिन बजट में उनकी जरूरतों की अनदेखी की गई है।

Also Read: UP Budget 2025 : योगी सरकार ने पेश किया 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट, वित्त मंत्री ने रखा विकास का रोडमैप

मायावती ने यूपी में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘जब लोगों को सड़क, पानी, स्कूल, अस्पताल और रोजगार की बेहतर सुविधाओं की जरूरत है, तब सरकार उन्हें सिर्फ सपने दिखा रही है।’

उन्होंने भाजपा सरकार के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उनकी सरकार से पहले यूपी बदहाल था। मायावती ने कहा, ‘बसपा सरकार में कानून-व्यवस्था और जनकल्याण प्राथमिकता थी, लेकिन भाजपा की नीतियों ने बहुजन समाज को और बदहाल कर दिया है।’

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.