अखिलेश यादव ने किया ऐलान- सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट और किसानों को देंगे मुफ्त बिजली

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नए साल पर सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली (300 Unit Electricity) मुफ्त दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।

सपा चीफ अखिलेश यादव का ये ऐलान इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने भी यूपी में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है। अब समाजवादी पार्टी ने आप का चुनावी वादा अपना लिया है।

अखिलेश यादव ने एलान किया कि नए साल पर हर कोई संकल्प लेता है। हमारा संकल्प है कि सरकार बनने पर घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे। उन्होंने कहा कि सपा के बारे में कहा जाता है कि सपा की कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है। भाजपा सबसे ज्यादा झूठी पार्टी है।

Also Reda: कन्नौज में BJP पर बरसे अखिलेश यादव, बोले- चुनाव से पहले सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करती है भाजपा

इस दौरान गुलदस्ता लेकर आए कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव ने कहा कि अगर ये मुझे कन्नौज में दिया होता तो इसे भट्ठी में डालकर हम इत्र निकाल लेते। उन्होंने सभी को नव वर्ष को बधाई दी। अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें सपा के कारोबारी पर छापेमारी करनी थी पर अपने ही कारोबारी पर मार दिया। ये डिजिटल इंडिया की गड़बड़ी है।

अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव की तैयारी में जुट जाइए। जनता में जिस तरह का समर्थन सपा को मिल रहा है। उससे प्रदेश में सपा सरकार बनना तय है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )