BJP ने कोरोना पर जीत हासिल करने की जगह चुनाव जीतने के लिए जंगल तक में लगवाए LED: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वर्चुअल रैली पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भविष्य की पीढ़ियों को सशक्त करने के लिए उन तक लैपटॉप पहुंचाए, जबकि भाजपा ने कोरोना बीमारी पर जीत हासिल करने की जगह चुनाव जीतने के लिए जंगल तक में एलईडी (LED in jungle) लगवाए, इसे कहते हैं सोच का अंतर।


इससे पहले भी अखिलेश यादव बीजेपी की वर्चुअल रैली को लेकर बीजेपी पर हमला बोल चुके हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि झारखंड में बुरी तरह चुनाव हार चुकी भाजपा बिहार में भी जनता का विरोधी रुख़ समझ रही है, इसीलिए वो 150 करोड़ रुपए की ‘वर्चुअल रैली’ करके अपने धन-बल का प्रदर्शन कर विपक्ष का मनोबल तोड़ना चाहती है। बिहार में भाजपा का तथाकथित गठबंधन गुटबाज़ी और परस्पर अविश्वास का त्रिकोण बन गया है।


सपा अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि यूपी में आज बेरोज़गारी आत्महत्याओं के रूप में एक भयावह समस्या बन गयी है। कोरोना के सच को झुठलाकर चुनाव में व्यस्त हो गयी भाजपा बेरोज़गारी व भुखमरी को जब समस्या ही नहीं मान रही है तो समाधान क्या करेगी। बिहार चुनाव आते ही कुछ दिनों बाद तो प्रदेश के ‘स्टार प्रचारक’ भी उड़ चलेंगे।


Also Read: अखिलेश यादव ने बताया 150 करोड़ की ‘वर्चुअल रैली’ के पीछे का मकसद, बोले- विपक्ष का मनोबल तोड़ना चाहती है BJP


जानकारी के अनुसार, मोदी सरकार की वर्षगांठ पर गत चार जून से जारी भाजपा के विभिन्न मोर्चों के वर्चुअल सम्मेलनों का बुधवार को समापन हो गया। उत्तर प्रदेश के 75 प्रशासनिक जिलों में आयोजित कुल 397 सम्मेलनों में 51927 लोगों की भागीदारी हुई, जिसमें समाज के सभी वर्गों के प्रबुद्ध व विशिष्टजन की उपस्थिति को उत्साहर्वद्धक रही। समन्वयक महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि मोदी और योगी सरकार की उपलब्धियों व ऐतिहासिक फैसलों को लेकर जनता के बीच संवाद बनाने का प्रयोग कामयाब रहा।


Also read: अखिलेश यादव ने पूछा- केंद्र सरकार बस इतना बता दे कि 20 लाख करोड़ के ‘महापैकेज’ में गरीबों के लिए कितना?


लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में अभियान की समीक्षा करते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जनसंवाद के डिजिटल अभियान की कामयाबी से आगामी रणनीति तैयार करने में मदद मिलेगी। महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि आगामी कार्यक्रमों व संपर्क-संवाद के लिए डिजिटल प्लेटफार्म तैयार हुआ है। युवा, महिला, किसान, पिछड़ा व अनुसूचित मोर्चों ने जनमानस तक अपनी बात पहुंचाने का काम किया।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )