अखिलेश यादव का BJP पर तंज, ‘जनता की थाली पर आटा माफिया का गैरकानूनी कब्जा, बुलडोजर तैयार है?’

 

उत्तर प्रदेश में विपक्ष की समाजवादी पार्टी लगातार सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर निशाना साधती रहती है। इसी क्रम में एक बार फिर सपा प्रमुख ने ट्विटर पर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। दरअसल, भारत सराकर ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। आधिकारिक अधिसूचना से यह जानकारी मिली है कि गेहूं के निर्यात अब प्रतिबंधित सामानों की कैटेगरी में डाल दिया गया है। जिसके चलते अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि आम जनता की थाली पर गैरकानूनी कब्जा हो गया। कहां है योगी सरकार का बुलडोजर ?

ट्वीट करके साधा निशाना

जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव ने शनिवार (14 मई) को ट्विटर पर लिखा, “गेहूं की सरकारी खरीद की जगह उद्योगपतियों को गेहूं बिकवाने के पीछे क्या भाजपा सरकार की मंशा ये है कि गरीब तक अनाज न पहुंचे। सरकार गेहूं खरीदी धांधली’ की मुनादी कब पिटवाएगी। आम जनता की थाली पर आटा माफिया’ का गैरकानूनी कब्जा हो रहा है। बुलडोजर तैयार है ना।”

इसके साथ ही किसान संगठन भारत कृषक समाज (बीकेएस) ने गेहूं निर्यात पर पाबंदी को लेकर शनिवार को नाखुशी जताते हुए कहा कि कृषि उत्पादों के निर्यात पर पाबंदी लगाना किसानों के लिए एक ‘अप्रत्यक्ष’ कर की तरह है। बीकेएस अध्यक्ष अजय वीर जाखड़ ने कहा कि “सरकार के इस कदम की वजह से किसान ऊंची वैश्विक कीमतों का लाभ नहीं उठा सकेंगे और भारत भी भरोसेमंद कारोबारी साझेदार के तौर पर अपनी विश्वसनीयता खो देगा।यह दुख की बात है कि भारत ने गेहूं निर्यात पर पाबंदी लगा दी। कृषि उत्पादों के निर्यात पर रोक लगाना किसानों के लिए एक अप्रत्यक्ष कर है।

केंद्र सरकार ने लगाया बैन

बता दें कि, गेहूं की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार से गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया। सरकार की ओर से कहा गया है कि देश की खाद्य सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। साथ ही पड़ोसी देशों को समर्थन करने और उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए भी ऐसा करना जरूरी था। हालांकि, जरूरतमंद देशों और जिन देशों को पहले ही गेहूं के निर्यात की अनुमति दी जा चुकी है, उन्हें इसका निर्यात जारी रहेगा।

Also Read: UP: भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC हाजी इकबाल की 107 करोड़ की संपत्तियां जब्त

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )