अखिलेश यादव ने गांधी-पटेल से की ‘जिन्ना’ की तुलना, कहा- भारत की आजादी में थी उनकी अहम भूमिका

हिंदुस्तान के बंटवारे के कसूरवार मोहम्मद अली जिन्ना जितने पाकिस्तान में याद किए जाते हैं, शायद उतनी ही चर्चा भारत में भी बंटोरते हैं. कभी नारों में मिलते हैं तो कभी उनकी तस्वीर को लेकर विवाद खड़ा होता है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले जिन्ना एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं. इस बार उन्हें चर्चा में लाने वाले यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हैं. चुनावी विजय रथ लेकर हरदोई पहुंचे अखिलेश यादव ने जिन्ना की तुलना महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल से की है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आजादी में जिन्ना का अहम योगदान था.

जिन्ना ने दिलाई आजादी 

हिंदुस्तान के टुकड़े करने वाले मोहम्मद अली जिन्ना का महिमामंडन करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले और बैरिस्टर बने और आजादी दिलाई. अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा तो वह पीछे नहीं हटे.

भाजपा केवल नाम बदलना ही जानती

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे बनाए एक्सप्रेस-वे पर सुखोई और मिराज जैसे लड़ाकू विमान उतरे थे. जबकि भाजपा सरकार ने केवल दो काम किए हैं. पहला नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना. उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि साढ़े 4 साल बाद मुख्यमंत्री बोल रहे हैं कि हम लैपटॉप देंगे। स्मार्टफोन देंगे, लेकिन नौजवान और गांव के लोग जानते हैं कि इन्होंने संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा नहीं किया है.

सपा के कामों का लोपार्पण करती है बीजेपी 

सपा प्रमुख ने कुशीनगर एयरपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जिसे हमारी सरकार ने बनवाया. उसका इन्होंने लोकार्पण किया है. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पास अपना काम दिखाने को नहीं है. वह केवल समाजवादी पार्टी के किए कामों का लोकार्पण करती है. यहां तक कि मुख्यमंत्री जिस हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं, जिस सोफे पर बैठते हैं, जिस गाड़ी से चलते हैं, वह भी सपा सरकार का खरीदा हुआ है.

Also Read: लखनऊ: सपा में शामिल हुए बसपा के 6 विधायक, मायावती बोलीं- ये ‘बरसाती मेंढक’ हैं, सिर्फ नुकसान ही कराएंगे

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )