UP में अखिलेश का कांग्रेस को सीट बंटवारे पर ऑफर, बोले- I.N.D.I.A गठबंधन को हैसियत के हिसाब से मिलेगा हिस्सा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के साथ तल्खियों को पीछे छोड़कर सीट बंटवारे (Seat Sharing) का ऑफर दिया है। 2 दिन पहले दिल्ली में हुई संगठन बैठक में अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस को यूपी में हैसियत के हिसाब से सीट देंगे। उन्होंने शर्त रखी कि जहां भी कांग्रेस का बड़ा चेहरा होगा या क्षेत्रीय समीकरण उनके पक्ष में होगा, उसी को टिकट दिया जाएगा।

आईएनडीआईए गठबंधन में सीटों का बंटवारा

वहीं, अखिलेश यादव के इस बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। इससे साफ हो गया है कि आईएनडीआईए गठबंधन की सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं होगा। समाजवादी पार्टी के सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव यूपी में 50 से कम सीटों पर भी समझौता कर सकते हैं।

Also Read: सोनभद्र: नाबालिग से रेप मामले में BJP विधायक रामदुलार गोंड को 25 साल की कैद व 10 लाख का जुर्माना, जाएगी विधानसभा सदस्यता

ऐसे में कांग्रेस को 10 से 15, आरएलडी को 5 से 10 सीट उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में दी जा सकती है। इससे पहले सपा ने 65 और 15 के फॉर्मूले के तहत यूपी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं की तरफ से अलग-अलग तरीके की बयानबाजी होना तेज हो गई थी।

फिलहाल अखिलेश यादव ने खुद बयान देकर इस सीट बंटवारे की संख्या पर विराम लगाया था। लेकिन अखिलेश यादव ने यह भी दावा किया था कि वह उत्तर प्रदेश में सीट बंटवारे का नेतृत्व जरूर करना चाहेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )