UP: अरविंद राजभर के दंडवत होकर माफी मांगने पर अखिलेश बोले- BJP ने एक व्यक्ति का नहीं, पूरे राजभर समाज का किया अपमान

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी लोकसभा सीट से सुभासपा प्रत्याशी अरविंद राजभर (Arvind Rajbhar) को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को आगे आना पड़ा। मऊ दौरे पर पहुंचे ब्रजेश पाठक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने अरविंद राजभर को सिर झुकवाकर नीचे बैठाकर माफी मंगवाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, इस वीडियो को पोस्ट करते हुए सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने निशाना साधा है।

अखिलेश ने कहा- ये अपमान की पराकाष्ठा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ये है भाजपा के प्रभुत्ववादी लोगों का अहंकार, जो अपने साथी दलों के नेता को दंडवत होकर माफ़ी माँगने के लिए विवश कर रहा है, ये अपमान की पराकाष्ठा है। भाजपा के सम्पूर्ण दल को इस कुकृत्य के लिए सामूहिक दंडवत क्षमा माँगनी चाहिए। भाजपा ने एक व्यक्ति का नहीं, उस पूरे समाज का अपमान किया है, जिस समाज से वो आता है। राजभर समाज इस अपमान के विरोध में भाजपा के ख़िलाफ़ वोट डालेगा और भाजपा की सामंती सोच को जड़ से उखाड़ फेंकेगा।

वायरल वीडियो में अरविंद राजभर को कार्यकर्ताओं के सामने हाथ जोड़कर सिर झुकाकर बैठे देखा जा सकता है। वहीं वीडियो में ब्रजेश पाठक अरविंद राजभर से कहते हैं कि आधा झुको। फिर मुंह भी नीचे झुकाओ। वहीं, अरविंद राजभर ऐसा करते हुए वहां मौजूद लोगों का आशीर्वाद लेते हैं। इसके बाद डिप्टी सीएम कार्यकर्ताओं से पूछते हैं कि अब ठीक है न? इस पर सभी हां में जवाब देते हैं। इस दौरान सभी खुश नजर आते हैं और जय श्रीराम के नारे लगाने लगते हैं।

Also Read: बदायूं: शिवपाल सिंह यादव ने मतदाताओं को धमकाया, बोले- वोट दो नहीं तो होगा हिसाब-किताब

बता दें कि घोसी सीट से बीजेपी ने गठबंधन के तहत सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर को उम्मीदवार बनाया है। खबरें आ रही थीं कि बीजेपी कार्यकर्ता अरविंद राजभर के रवैये से नाराज हैं। जब इसकी जानकारी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को हुई तो उन्होंने मऊ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में अरविंद राजभर को बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने सिर झुकवाकर माफी मंगवाई।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )