बदायूं: शिवपाल सिंह यादव ने मतदाताओं को धमकाया, बोले- वोट दो नहीं तो होगा हिसाब-किताब

उत्तर प्रदेश में बदायूं से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में उतरे समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) का गुरुवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिवपाल सिंह मतदाताओं को धमकाते नजर आ रहे हैं। शिवपाल कहते हैं कि हम सबसे वोट मांगेंगे, वोट दोगे तो ठीक नहीं तो बाद में हिसाब किताब होगा।

लाखों वोट से जिता देंगे अपने लोग

वायरल वीडियो में शिवपाल सिंह यादव कह रहे हैं कि हम सभी से वोट मांगेगे, जो देगा वो ठीक है नहीं तो अपने लोग तो हैं ही जो लाखों वोट से जिता देंगे। आगे उन्होंने कहा कि जो देगा वो ठीक है, वोट नहीं तो फिर हिसाब किताब भी होगा। इस पर सभा में मौजूद लोग हंसने लगते हैं और शिवपाल के समर्थन में नारेबाजी होने लगती हैं। वहीं, शिवपाल यादव के धमकी भरे इस बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहा हैं।

Also Read: मथुरा: रणदीप सुरजेवाला को लेकर कांग्रेस पर जमकर बरसे CM योगी, बोले- ऐसा सबक सिखाएंगे, भविष्य में नहीं कर पाएंगे राजनीति

शिवपाल सिंह यादव का यह वीडियो सहसवान का बताया जा रहा है। सहसवान इंस्पेक्टर सौरभ सिंह ने बताया वीडियो मिला है। जांच की जा रही है कि वह कहां का है। बता दें कि शिवपाल यादव की बातों को मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के विधानसभा चुनाव के दौरान दी गई धमकी से भी जोड़ा जा रहा है। अब्बास ने भी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार के दौरान इसी तरह से हिसाब किताब वाली भाषा बोली थी।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: सपा ने मेरठ सीट पर फिर बदला प्रत्याशी, सुनीता वर्मा को दिया टिकट, अतुल प्रधान बोले- दूंगा इस्तीफा

इस मामले में उनके खिलाफ केस भी हुआ था। अब्बास ने मंच से तब कहा था कि मैंने अखिलेश यादव से कह दिया है कि सरकार बनने पर अधिकारियों का तबादला तब तक नहीं करना है जब तक हिसाब किताब न हो जाए। पहले हिसाब किताब होगा फिर अफसरों का तबादला होगा। उनकी भाषा को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए केस हुआ था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )