अखिलेश यादव का प्रदेशवासियों को खुला पत्र, कहा- भाजपाई भ्रष्टाचार की मारी सड़कों से खुद बचाएं अपनी जान

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर प्रदेशवासियों को खुला पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र के माध्यम से राज्य में भाजपा सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ‘यूपी में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें हो रही हैं,’ जो अत्यंत चिंताजनक है। अखिलेश ने जनता से अपील की है कि वे ‘भाजपा की भ्रष्टाचार की मारी सड़कों और लचर ट्रैफिक व्यवस्था’ के बीच सुरक्षित रहें और अपने बच्चों को भी सतर्क करें।

भ्रष्टाचार और लापरवाही के आरोप

अखिलेश यादव ने अपने पत्र में सड़क दुर्घटनाओं के पीछे भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार-प्रधान व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने लिखा कि भाजपा सरकार में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं होता, बल्कि इनका “दोहन” किया जा रहा है। सरकार का ध्यान केवल वसूली और उगाही पर है, न कि लोगों की सुरक्षा पर।

सड़क दुर्घटनाओं के कारण

अखिलेश ने दुर्घटनाओं के कई कारण गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में टूटी-फूटी सड़कें, डग्गामार वाहन, ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण की कमी, और बिना लाइसेंस वाले चालकों की लापरवाही से वाहन चलाना आम हो गया है। उन्होंने हेलमेट नियम को भी भ्रष्टाचार का हिस्सा बताते हुए कहा कि इसे केवल रिश्वतखोरी का जरिया बनाया गया है। ओवरलोडिंग, जर्जर वाहन, नशे में ड्राइविंग, मनमानी पार्किंग और अतिक्रमण जैसी समस्याएं भी दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बन रही हैं।

ट्रैफिक पुलिस पर सवाल

अखिलेश ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन कराने की बजाय कोनों में छिपकर वसूली करने का इंतजार करती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डिजिटल माध्यमों से भी भ्रष्टाचार हो रहा है और ट्रैफिक नियमों के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने परिवहन मंत्रालय और विभाग की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा, “जो जितना भ्रष्ट, वो उतना मस्त।”

Also Read: UP: सपा नेत्री जूही प्रकाश की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, पति ने दर्ज कराया गंभीर धाराओं में केस, हिस्ट्रीशीट भी पेश

भाजपा सरकार पर तंज

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘बुलडोजर’ के अलावा किसी और वाहन की परवाह नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर उदासीन हैं।

जनता से अपील

अखिलेश ने पत्र के अंत में प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे खुद ही अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होंने विशेषकर बुजुर्गों, वाहन चालकों, अभिभावकों और बच्चों से सड़क पार करते समय सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सड़क के खतरों से रहें सावधान और खुद ही बचाएं अपनी जान। यह पत्र राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता और भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )