समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘हमने सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए राज्य में गठबंधन (सपा, बसपा और रालोद) किया है. गठबंधन के कारण सपा और बसपा दोनों को राष्ट्रहित में अपनी सीटों की कुर्बानी देनी पड़ी है’.
Also Read: Video: अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उतरता देख भड़का सांड, लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारा
एक इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का एजेंडा बीजेपी को हराना नहीं है. वे उत्तर प्रदेश में 2022 में मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम कर रहे हैं’. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही कांग्रेस पर अहंकारी होने और घोखेबाज होने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों ने देश के लिए कुर्बानी दी है. हमने अपनी आधी सीटें सिर्फ इसलिए छोड़ दी है ताकि सांप्रदायिक बीजेपी फिर से सत्ता में न आने पाए.
Also Read: भदोही: BJP प्रत्याशी ने हलफनामे में खुद को बताया BSP उम्मीदवार, शपथपत्र सोशल मीडिया पर वायरल
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि 23 मई को नतीजे आने के बाद सपा-बसपा का गठबंधन टूट जाएगा. इस पर अखिलेश ने कहा कि ‘इससे बीजेपी को क्या लेना देना है? वे इतने परेशान क्यों है? उत्तर प्रदेश में हम काफी मजबूत हैं. बीजेपी का अता-पता भी नहीं है’.
Also Read: पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम महिलाओं ने बरसाए फूल, लगे ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे
साथ ही अखिलेश यादव ने दावा किया कि ये जमीनी हकीकत है और बीजेपी गठबंधन से काफी पीछे चल रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )